ETV Bharat / state

2 दिनों से 30 घरों की बिजली गुल, कलेक्टर कार्यालय पहुंचे रहवासी - आगर मालवा में बिजली की समस्या

आगर मालवा जिले स्थित नागेश्वर कॉलोनी में दो दिनों से 30 घरों की बिजली गुल है, फिर भी जिम्मेदार सुध नहीं ले रहे हैं. इसी संबंध में रहवासियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर समस्या के निराकरण की मांग की है.

electricity problem
बिजली की समस्या
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:34 PM IST

आगर मालवा। उज्जैन रोड पर स्थित नागेश्वर कॉलोनी के 30 घरों में पिछले दो दिनों से बिजली गुल है, जिससे रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी संबंध में बिजली सप्लाई बहाल करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां समस्या के निराकरण की मांग.

नागेश्वर कॉलोनी में विद्युत बिल को लेकर 30 घरों की बिजली पिछले 2 दिनों से बन्द है. रहवासियों ने बताया कि, सभी ने अपने बिजली बिल भर दिए हैं, फिर भी इस कॉलोनी की बिजली काट दी गई है. बिजली नहीं होने से रात के समय जंगली जानवर घरों में घुस जाते हैं, जिससे हमेशा भय का माहौल बना रहता है. इस समय गर्मी भी चरम पर है, जिसकी वजह से बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन सब के बावजूद भी जिम्मेदार सुध लेने के बजाए लापरवाही बरत रहे हैं.

नागेश्वर कॉलोनी के निवासी अपनी शिकायत लेकर पहले बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे, लेकिन यहां पर कोई भी अधिकारी नहीं मिला. ऐसे में परेशान रहवासी सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां अधिकारियों के सामने अपनी पीड़ा रखी. इस दौरान अधिकारियों ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.

आगर मालवा। उज्जैन रोड पर स्थित नागेश्वर कॉलोनी के 30 घरों में पिछले दो दिनों से बिजली गुल है, जिससे रहवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसी संबंध में बिजली सप्लाई बहाल करने की मांग को लेकर बड़ी संख्या में लोग कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां समस्या के निराकरण की मांग.

नागेश्वर कॉलोनी में विद्युत बिल को लेकर 30 घरों की बिजली पिछले 2 दिनों से बन्द है. रहवासियों ने बताया कि, सभी ने अपने बिजली बिल भर दिए हैं, फिर भी इस कॉलोनी की बिजली काट दी गई है. बिजली नहीं होने से रात के समय जंगली जानवर घरों में घुस जाते हैं, जिससे हमेशा भय का माहौल बना रहता है. इस समय गर्मी भी चरम पर है, जिसकी वजह से बच्चों और बुजुर्गों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन सब के बावजूद भी जिम्मेदार सुध लेने के बजाए लापरवाही बरत रहे हैं.

नागेश्वर कॉलोनी के निवासी अपनी शिकायत लेकर पहले बिजली विभाग के कार्यालय पहुंचे, लेकिन यहां पर कोई भी अधिकारी नहीं मिला. ऐसे में परेशान रहवासी सीधे कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां अधिकारियों के सामने अपनी पीड़ा रखी. इस दौरान अधिकारियों ने समस्या का जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.