आगर। सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने जिला अस्पताल तथा मालिखेड़ी रोड पर बनाए गए कोविड सेंटर का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं का जायजा लिया. सांसद ने कोविड वार्डो में ऑक्सीजन की कमी और रेडमिसिविर इंजेक्शन की कमी को मानते हुए कहा कि ऑक्सीजन और इंजेक्शन की पूर्ति के लिए मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही बेहतर व्यवस्था हो जाएगी.
- फेफड़ों में संक्रमण के चलते हो रही मौत
कोविड वार्ड में कोरोना मरीजो की ऑक्सीजन की कमी से मौत पर पूछे गए सवाल पर सांसद सोलंकी ने कहा कि मरीजो की मौत ऑक्सीजन की कमी से नहीं हो रही है. कोरोना सीधे फेफड़ों को संक्रमित कर रहा है ज्यादा संक्रमित मरीजों की मौत हो रही है. इस बीमारी से बचने के लिए लोग मास्क लगाए और सोशल डिस्टनसिंग का पालन करें. पिछले एक सप्ताह में 9 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. इनमें से कई मरीज ऐसे थे जिन्हें ऑक्सीजन की सख्त आवश्यकता थी और वार्ड में भर्ती होने के कुछ घण्टों बाद ही इनकी मौत हो गई.
MLA Sanjay Shukla: कोविड वार्ड पहुंचकर कांग्रेस विधायक ने जाना मरीजों का हाल
- जिले में 391 एक्टिव मरीज
जिले में कोरोना मरीजो का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है. रोज बड़ी संख्या में कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. बुधवार शाम को एक दिन में सबसे अधिक 126 नए मरीज सामने आए हैं. ऐसे में जिले 391 एक्टिव कोरोना मरीज हैं. वहीं कुल मरीजों की संख्या 1205 पर पहुंच चुकी है. जिनमें 19 लोगों की मौत हो चुकी है.