आगर मालवा। जिले में लोगों को कई समय से ऑक्सीजन प्लॉट चालू होने का इंतेजार है. जिला अस्पताल में करीब 1 महीने में बनकर तैयार ऑक्सीजन प्लॉट मशीनों के अभाव में चालू नहीं हो पा रहा है. ऑक्सीजन प्लॉट के शुरु होने को लेकर जिले के स्वास्थ्य अधिकारी भी चुप्पी साधे हुए हैं, मद्देनजर जिले के अस्पतालों में मरीजों के लिए बाहर से ऑक्सीजन मंगवानी पड़ रही है.
- 20 अप्रैल को प्लॉट का काम हुआ था शुरु
कोरोना महामारी के दौर में संक्रमित मरीजों में ऑक्सीजन की कमी आ रही थी. जिसे देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जिला अस्पताल में करीब एक करोड़ रूपए की लागत से ऑक्सीजन प्लांट लगाने की स्वीकृति प्रदान की थी. 20 अप्रैल से ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम शुरु हुआ था और अब इसका भवन बनकर लगभग तैयार है, लेकिन मशीनें नहीं आने के कारण यह चालू नहीं हो पाया है.
World Environment Day: गहने बेचकर शख्स ने घर की छत पर उगाए 40 प्रकार के बोनसाई पौधे
- गुजरात से आएगी मशीन
जानकारी के मुताबिक, भवन समेत मशीन और इससे जुड़े अन्य उपकरणों की लागत करीब एक करोड़ रूपए बताई गई थी. ऑक्सीजन प्लॉट बनाने वाली एजेंसी के अधिकारियों के अनुसार, मशीन गुजरात से आनी है. यह पहले भोपाल आएगी फिर वहां से आगर जिला अस्पताल में लाई जाएगी. हालांकि यह मशीन कब आगर आएगी इसके संबंध में अभी कोई जानकारी नहीं है.