ETV Bharat / state

बडौद जनपद का एक अधिकारी निकला कोरोना पॉजिटिव

आगर मालवा में एक और कोरोना का मरीज सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संबंधित व्यक्ति बड़ौद जनपद में उच्च अधिकारी के पद पर पदस्थ हैं. अधिकारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के बीच डर का माहौल है.

One officer of Barod district corona infected
बडौद जनपद का एक अधिकारी कोरोना संक्रमित
author img

By

Published : Jun 16, 2020, 3:04 PM IST

Updated : Jun 16, 2020, 3:24 PM IST

आगर मालवा। जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होकर घर जाने पर स्वास्थ्य अमला भले ही खुश हो, लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर एक बार फिर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक नया कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है.

बता दें कि जिले में मिला कोरोना मरीज बडौज जनपद पंचायत का अधिकारी है. अधिकारी का पूरे क्षेत्र में घूमने के साथ ही जिला मुख्यालय पर कलेक्टर द्वारा ली जाने वाली प्रत्येक बैठक में आना होता है. अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सकते में है. वहीं जनपद बडौद के कर्मचारी भी डरे हुए हैं. अधिकारी बडौद में सेवारत हैं और बैतूल में रहते हैं, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी निकाली जा रही है, इस बीच जो भी उनके संपर्क में आया होगा एहतियात उन्हें प्रशासन क्वारेंटाइन करेगा.


दरअसल, इन दिनों कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. बीते कई दिनों से लॉकडाउन लगा होने के बावजदू कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. वहीं अनलॉक वन के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. नए कोरोना मरीज के मिलने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 16 पर जा पहुंची है. वहीं इनमें से एक मरीज की पूर्व में इंदौर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत भी हो चुकी है.

आगर मालवा। जिले में कोरोना मरीजों के स्वस्थ होकर घर जाने पर स्वास्थ्य अमला भले ही खुश हो, लेकिन लगातार बढ़ रहे कोरोना के मरीजों को लेकर एक बार फिर प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी परेशान हैं. मंगलवार को आई रिपोर्ट में एक नया कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया और पॉजिटिव मरीज की हिस्ट्री खंगालने में जुट गया है.

बता दें कि जिले में मिला कोरोना मरीज बडौज जनपद पंचायत का अधिकारी है. अधिकारी का पूरे क्षेत्र में घूमने के साथ ही जिला मुख्यालय पर कलेक्टर द्वारा ली जाने वाली प्रत्येक बैठक में आना होता है. अधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन सकते में है. वहीं जनपद बडौद के कर्मचारी भी डरे हुए हैं. अधिकारी बडौद में सेवारत हैं और बैतूल में रहते हैं, रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए लोगों की जानकारी निकाली जा रही है, इस बीच जो भी उनके संपर्क में आया होगा एहतियात उन्हें प्रशासन क्वारेंटाइन करेगा.


दरअसल, इन दिनों कोरोना के मरीज लगातार सामने आ रहे हैं. बीते कई दिनों से लॉकडाउन लगा होने के बावजदू कोरोना के मरीज बढ़ते जा रहे हैं. वहीं अनलॉक वन के बाद संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. नए कोरोना मरीज के मिलने के बाद अब जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 16 पर जा पहुंची है. वहीं इनमें से एक मरीज की पूर्व में इंदौर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान मौत भी हो चुकी है.

Last Updated : Jun 16, 2020, 3:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.