आगर मालवा। यातायात विभाग की और से शुक्रवार को एक दिवसीय नेत्र शिविर का आयोजन किया गया. हाईवे पर उज्जैन मार्ग स्थित टोल टैक्स नाके के समीप शिविर लगाकर सड़क पर आने जाने वाले वाहन चालकों की आंखों की जांच की गई. बता दे कि इस दौरान कुल 171 वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया.
बता दे कि प्रत्येक वर्ष यातायात विभाग द्वारा निशुल्क रूप से शिविर लगाते हुवे छोटे-बड़े वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण करवाया जाता है. शुक्रवार को आयोजित नेत्र परीक्षण शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशांक सक्सेना द्वारा वाहन चालकों के नेत्र परीक्षण के दौरान कई ऐसे मामले भी सामने आए जिनकी आंखे काफी कमजोर थी. ऐसे चालको को उचित दवाईया लेने और चश्मा लगाने के लिए नंबर दिए गए. इस अवसर पर यातायात विभाग की और से बाबूसिंह बगड़ावत, शोभाराम वाघेला सहित अन्य आरक्षक उपस्थित रहे.