आगर मालवा। विधि कॉलेज में छात्रों से मनमानी फीस वसूलने के आरोप लगाते हुए एनएसयूआई ने प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर रेखा गुप्ता को ज्ञापन सौंपा. एनएसयूआई द्वारा विधि महाविद्यालय में मनमानी फीस वसूलने के आरोप लगाते हुए प्रभारी प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है. छात्रों ने बताया कि बड़ी मुश्किलों के बाद जिले में विधि महाविद्यालय खुल पाया है और अब यहां महाविद्यालय प्रशासन द्वारा मनमानी फीस वसूले जाने से छात्रों में आक्रोश है. वर्तमान में पूरे प्रदेश में विधि महाविद्यालय में करीब 1900 रुपए फीस ली जाती है. लेकिन आगर में छात्रों से 7 हजार रुपए की फीस वसूली जा रही है.
एनएसयूआई के राष्ट्रीय सचिव अंकुश भटनागर ने बताया कि सभी जगह विधि महाविद्यालय में करीब 1900 रुपए फीस ली जा रही है लेकिन आगर महाविद्यालय में विद्यार्थियों से 7 हजार रूपए लिए जा रहे हैं, जो कि गलत है. हम कॉलेज प्रशासन से मांग करते है कि फीस कम की जाए.