आगर मालवा। आगर मालवा विधानसभा से उपचुनाव के कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े ने 1998 वोटों से जीत हासिल की है. जीत के बाद वानखेड़े ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र का विकास करने की बात कही, जीत के बाद वानखेड़े ने ईटीवी भारत से खास चर्चा की है.
बता दें कि कांग्रेस ने 22 साल बाद इस सीट पर अपनी जीत दर्ज की है. पूर्व बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल के निधन के बाद ये सीट खाली हुई थी, जिसके बाद यहां उपचुनाव हुआ है, बीजेपी ने इस सीट पर दिवंगत नेता मनोहर ऊंटवाल के बेटे मनोज ऊंटवाल को अपना प्रत्याशी बनाया था.
बीजेपी के दबदबे वाली सीट रही है आगर
आगर विधानसभा सीट के सियासी इतिहास की जाए तो संघ की प्रयोग शाला कहे जाने वाले मालवांचल में इस सीट पर बीजेपी का दबदबा माना जाता है. अब तक हुए 15 आम चुनावों में से इस सीट पर 11 बार जनसंघ और बीजेपी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. तो चार बार कांग्रेस ने जीत का स्वाद चखा है. इस सीट पर बीजेपी के मनोहर ऊंटवाल दो बार चुनाव जीते थे. लेकिन दोनों ही बार वे अपना कार्यकाल पूरा नहीं कर पाए.