आगर मालवा। नवागत एसपी राकेश सगर ने आगर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. एसपी के आगर पहुंचने पर सबसे पहले बाबा बैजनाथ मंदिर पहुंचकर बाहर से ही भगवान के दर्शन किए. जिसके बाद वो सीधे एसपी ऑफिस पहुंचे और चार्ज संभाला. इस दौरान उनके स्वागत के लिए कई पुलिस अधिकारी मौजूद रहे.
दरअसल, एसपी राकेश सगर ने आगर पहुंचकर पदभार ग्रहण किया. उन्होंने आगर पहुंचकर सबसे पहले बाबा बैजनाथ मंदिर जाकर भगवान के बाहर से ही दर्शन किए. जिसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर अपना पदभार संभाला. एसपी के स्वागत में एएसपी कमल मौर्य, एसडीओपी ज्योति उमठ, एसडीओपी सुसनेर एनएस रावत, कोतवाली थाना प्रभारी प्रेम नारायण शर्मा सहित कई पुलिस अधिकारी और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे.
इसके बाद एसपी राकेश सगर ने पुलिस अधिकारियों के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया और हालातों के बारे में जानकारी ली. आपको बता दें कि आगर एसपी रहे मनोज सिंह का पिछले दिनों ही उज्जैन ट्रांसफर हुआ है. वहीं एसपी रेल भोपाल में पदस्थ राकेश सगर आगर एसपी बनाए गए हैं.