आगर। जिले की सुसनेर नगर परिषद में सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा का स्थानांतरण हो जाने के बाद से कई आवश्यक कार्य रूके पड़े थे. जहां बुधवार को डाक बंगला रोड पर संचालित नगर परिषद कार्यालय में नवागत सीएमओ संतोष कुमार सैनी ने विधिवत रूप से पदभार ग्रहण किया.
सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा का स्थानांतरण हो जाने के बाद कई हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए परेशान भी होना पड़ रहा था. सीएमओ नहीं होने के कारण कर्मचारियों को भी कार्य करने में काफी दिक्कतें हो रही थी.
पदभार ग्रहण करते ही सीएमओ सैनी ने परिषद के सभी कर्मचारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए. इस दौरान सीएमओ सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ 7 दिन के अंदर ही हितग्राहियों को दिलाया जाएगा.
आवास योजना की जो किश्तें रूकी हुई हैं. इसके लिए शासन से पत्र व्यवहार किया जा रहा है. साथ ही सीएमओ संतोष सैनी ने नगरवासियों से अपील की है कि यदि प्रधानमंत्री आवास योजना में कोई भी व्यक्ति किसी भी हितग्राही से किसी भी प्रकार की रिश्वत की मांग करता है तो उसकी शिकायत नगर परिषद कार्यालय में आकर की जा सकती है. परिषद द्वारा उक्त व्यक्ति पर सख्त कारवाई की जाएगी. इस अवसर पर नपा कर्मचारी मुकेश जगताप, जमील खांन, पंकज राठौर, अरविंद बघेल सहित कई कर्मचारी मौजूद थे.