ETV Bharat / state

बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र, गिनाईं शिवराज सरकार की उपलब्धियां - कांग्रेस की सरकार

बीजेपी ने आगर विधानसभा पर होने वाले उपचुनाव को लेकर संकल्प पत्र जारी किया है. जिसमें शिवराज सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख है. साथ ही आगामी विकास कार्यों का भी जिक्र किया गया है.

BJP sankalp patra
बीेजपी का संकल्प पत्र
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 4:40 PM IST

आगर मालवा। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने आगर विधानसभा के लिए बुधवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया ने विधानसभा और प्रदेश में कराए गए विकास कार्यों और आगे के विजन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. संकल्प पत्र में भाजपा ने प्रदेश के लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने की बात भी कही है.

बीेजपी का संकल्प पत्र

बीजेपी कार्यालय पर मीडिया को जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 15 सालों में ढेरों विकास कार्य कराए हैं. वहीं आगर विधानसभा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकार ने नवीन संयुक्त कलेक्टर भवन के निर्माण, पीएम सड़क योजना के तहत 167 मार्गों के लिए सड़क बनाई गईं. 19 करोड़ की लागत से 51 गोशालाओं का निर्माण कराया. करोड़ों की लागत के 8 तालाब स्वीकृत कराए. झोंटा व कानड़ में उपतहसील का निर्माण कार्य कराया. आगर में विधि महाविद्यालय फिर से शुरू कराया गया. इसी के साथ आगर विधानसभा में आगामी समय मे कराए जाने वाले विकास कार्यों का उल्लेख किया गया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बीजेपी की कई योजनाएं बंद कर दी थी. इनमें सरकार द्वारा मेरिट में आये विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना भी शामिल थी. जिसे फिर से शुरू किया गया है. फसल बीमा योजना वर्ष 2018 व 2019 के 31 लाख किसानों के 6 हजार 675 करोड़ रुपए का भुगतान कमलनाथ सरकार ने रोक रखा था, उसे शिवराज सिंह ने सीएम बनते ही किसानों को दिए जाने का आदेश दिया. प्रदेश के गरीब व मजदूर परिवारों को जन्म से लेकर मृत्यु तक उन्हें आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए संबल योजना आरम्भ की थी, लेकिन इस योजना को कमलनाथ ने बंद कर दिया था. सीएम शिवराज ने फिर से इस योजना को शुरू किया.

आगर मालवा। आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने आगर विधानसभा के लिए बुधवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री सत्यनारायण जटिया ने विधानसभा और प्रदेश में कराए गए विकास कार्यों और आगे के विजन के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी. संकल्प पत्र में भाजपा ने प्रदेश के लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध कराने की बात भी कही है.

बीेजपी का संकल्प पत्र

बीजेपी कार्यालय पर मीडिया को जानकारी देते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार ने पिछले 15 सालों में ढेरों विकास कार्य कराए हैं. वहीं आगर विधानसभा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हमारी सरकार ने नवीन संयुक्त कलेक्टर भवन के निर्माण, पीएम सड़क योजना के तहत 167 मार्गों के लिए सड़क बनाई गईं. 19 करोड़ की लागत से 51 गोशालाओं का निर्माण कराया. करोड़ों की लागत के 8 तालाब स्वीकृत कराए. झोंटा व कानड़ में उपतहसील का निर्माण कार्य कराया. आगर में विधि महाविद्यालय फिर से शुरू कराया गया. इसी के साथ आगर विधानसभा में आगामी समय मे कराए जाने वाले विकास कार्यों का उल्लेख किया गया.

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बीजेपी की कई योजनाएं बंद कर दी थी. इनमें सरकार द्वारा मेरिट में आये विद्यार्थियों को लैपटॉप देने की योजना भी शामिल थी. जिसे फिर से शुरू किया गया है. फसल बीमा योजना वर्ष 2018 व 2019 के 31 लाख किसानों के 6 हजार 675 करोड़ रुपए का भुगतान कमलनाथ सरकार ने रोक रखा था, उसे शिवराज सिंह ने सीएम बनते ही किसानों को दिए जाने का आदेश दिया. प्रदेश के गरीब व मजदूर परिवारों को जन्म से लेकर मृत्यु तक उन्हें आर्थिक सहायता दिए जाने के लिए संबल योजना आरम्भ की थी, लेकिन इस योजना को कमलनाथ ने बंद कर दिया था. सीएम शिवराज ने फिर से इस योजना को शुरू किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.