आगर मालवा। प्रदेश में उप चुनाव को लेकर कांग्रेस सरकार पूरी तरह सक्रिय हो गई है. मंत्रियों के दौरे का सिलसिला भी जोर- शोर से चल रहा है. आगर पहुंचे उर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने कई गांवों का दौरा किया. उन्होंने जमुनिया, भ्याना, घुरासिया सहित आधा दर्जन से अधिक गांव में जनसभा को संबोधित किया.
इस दौरान मंत्री ने ग्रामीणों को कई सौगातें भी दीं और बदले में ग्रामीणों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की. मंत्री सबसे पहले ग्राम जमुनिया पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने उन्हें बिजली की समस्या से अवगत करवाया, तो मौके पर ही उर्जा मंत्री ने अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये. इसके बाद मंत्री ग्राम भ्याना पहुंचे, जहां ग्रामीणों ने मंत्री से एक बिजली ग्रिड बनाने की मांग की, तो उन्होंने मंच से ही घोषणा कर ग्रिड बनाने की हामी भर दी.