आगर मालवा। बीजेपी के चुनावी सम्मेलन में पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस से बीजेपी में आए सिंधिया और उनके समर्थक को लेकर बयान दिया. मंत्री मोहन यादव ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को जब हम अपनी पार्टी से जोड़ रहे थे, तब 6 मंत्री उनके साथ थे, लेकिन उनके बीजेपी में शामिल होने के बाद 14 मंत्री हमने दिए. हमने ब्याज सहित उनको मंत्री दिए हैं.
मंत्री मोहन यादव ने कहा कि ज्योतिरादित्य असली राजा हैं. रीवा में अर्जुन सिंह ने परेशान किया. वहीं इस दौरान मोहन यादव ने बिना दिग्विजय सिंह का नाम लिए कहा कि एक नकली राजा ने भी सिंधिया को परेशान किया. जबकि असली राजा तो सिंधिया हैं. इसी तरह उन्होंने दोबार कहा कि इन्ही नकली राजा ने कमलनाथ की सीधे बंगाल भेजने की व्यवस्था कर दी है.
दिग्विजय सिंह ने तो सरकार के अंदर भी मजे लिए और सरकार के बाहर भी मजे लिए. मंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में पूरे समय सिंधिया का चेहरा दिखाते रहे. लेकिन कांग्रेस ने सिंधिया को कोई पद नहीं दिया. कांग्रेस एक हारी हुई लड़ाई लड़ रही है. एक जहाज जा रहा है, जिसके अंदर एक-दो लोगों को छोड़कर पूरी सवारी चली गई है.