आगर-मालवा। उपचुनाव की तैयारी को लेकर आगर पहुंचे उच्च शिक्षा मंत्री मोहन यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान अभिनेत्री कंगना रनौत के मामले में महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है और कहा कि कंगना रनौत का घर तोड़ना महाराष्ट्र सरकार की पराकाष्ठा है. कंगना के घर तोड़े जाने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि कंगना रनौत के बारे में कांग्रेस और विरोधी दलों ने जो रोल अदा किया है वो दुर्भाग्य की बात है.
मंत्री मोहन यादव ने कहा कि एक महिला जो अपने बलबूते पर एक्टर बनकर बेहतर स्थान हासिल करती है, उसका मकान तोड़ना सरकार की अपनी पराकाष्ठा है. कोई इतना नीचे नहीं आ सकता जितना वो लोग आये हैं. कंगना के तेज तर्रार होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि भारत की प्रत्येक नारी झांसी की रानी बने और देश का हर बच्चा शिवाजी बने इसमें ऐतराज क्या है.
कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी को लेकर मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने ऑक्सीजन की सप्लाई में अड़ंगा लगाया. उसकी वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है, निश्चित ही इस स्थिति से प्रदेश बाहर आएगा और मरीजों को बेहतर स्वास्थ सुविधाएं मिल पाएंगी.