आगर मालवा। पैरों में जंजीरों से बंधी मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला अपने घर से भटक गई. जिसके बाद महिला भटकते हुए बडौद रोड स्थित विनायक सिटी कॉलोनी पंहुच गई. लेकिन सूचना मिलने के बाद मौके पर पंहुची कोतवाली पुलिस ने महिला को सुरक्षित उसके घर पहुंचाया.
राहगीरों ने की पुलिस को सूचना
राहगीरों ने जब महिला को असामान्य स्थिति में देखा तो तत्काल डायल 100 व कोतवाली पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पंहुची उपनिरीक्षक अर्चना धाकड़ ने महिला के संबंध में जानकारी जुटाई और उसे घर पंहुचाया. बता दें कि महिला आशा शहर की अयोध्या बस्ती की रहने वाली है. उसके पति संतोष के अनुसार महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. वह पहले भी घर से जा चुकी है, इसी कारण उसके पैरों में जंजीरे बांधी गई थी ताकि वह घर से भाग ना सके. उपनिरीक्षक अर्चना धाकड़ ने महिला के पति को समझाया कि आगे से महिला के पैरों में जंजीरे न बांधे.
महिला पति पर लगाती रही मारपीट का आरोप
बता दें कि महिला पुलिस वाहन में बैठने के दौरान अपने जाने के लिए राजी तो हो गई लेकिन वह उपनिरीक्षक अर्चना धाकड़ के समक्ष पति पर मारपीट का आरोप लगाती रही. हालांकि पुलिस ने अपने स्तर पर जानकारी जुटाई तो पता चला है कि महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त है.