आगर मालवा। अखिल भारतीय यादव महासभा ने सत्ताधारी दल के नेताओ द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाकर यादव समाज के शासकीय कर्मचारियों को बेवजह प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को एक ज्ञापन भी सौंपा है.
ज्ञापन में बताया कि यादव समाज के शासकीय कर्मचारियों, संस्था के कर्मचारियों को टारगेट कर सत्ताधारी भाजपा के नेता यादव समाज के शासकीय कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए प्रशासन के ऊपर दबाव बनाते हैं. बीते दिनों समाज के कई लोगों को इस तरह की प्रताड़ना झेलनी पड़ी. यादव महासभा आगामी उपचुनाव में भाजपा का विरोध करेगी. उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि प्रशासन पर दबाव बनाकर कार्रवाई करवाने वाले नेताओं के खिलाफ प्रशासन कोई एक्शन ले.
इस अवसर पर यादव युवा महासभा के जिला अध्यक्ष हिंदू सिंह यादव, रामेशवर यादव तोलाखेड़ी, ब्लॉक अध्यक्ष तेजुसिंह यादव, बड़ोद ब्लॉक अध्यक्ष देवीसिंह यादव, हरी यादव, मोहन यादव, सुंदर यादव, रामेशवर यादव आदि उपस्थित थे.