ETV Bharat / state

ई-पीडीएस सिस्टम ने ली दो सेल्समैन की जान, हार्ट अटैक से हुई मौत के बाद फूटा कर्मचारियों का गुस्सा - heart attack

पीडीएस सिस्टम लागू करने के बाद सहकारी संस्थाओं के दो कर्मचारियों की मौत हो गयी. जिससे गुस्साए कर्मचारियों ने कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की.

कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हुए कर्मचारी
author img

By

Published : Jul 17, 2019, 10:50 PM IST

आगर मालवा- राशन वितरण प्रणाली में ई-पीडीएस सिस्टम लागू करने के बाद संस्थाओं के कर्मचारियों पर तनाव बढ़ा है. जिसके बाद सहकारी संस्थाओं के दो सैल्समेन की हार्ट अटैक से मौत का मामला भी सामने आया. जिसके बाद जिलेभर की संस्थाओं के कर्मचारियों ने दोनों सेल्समैन के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग करते हुए कलेक्टर से मुलाकात की. सभी कर्मचारियों ने मौन रूप से कलेक्ट्रेट आकर एक ज्ञापन भी दिया.

दो सेल्समैन की मौत के बाद कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कर्मचारी इतने नाराज है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उन्होंने आगामी 15 जुलाई से जिले की सभी संस्थाओं को अनिश्चिकाल के लिए बंद रखने की चेतावनी दी है. मप्र सहकारिता समिति महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता रामचंद्र शर्मा के मुताबिक नए ई-पीडीएस सिस्टम के लागू होने के बाद सॉफ्टवेयर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है.

उन्होंने बताया कि सेल्समेन पर उपभोक्ता और विभाग के अधिकारी अनुचित दबाव बनाते है. इस दबाव के चलते उनके दो कर्मचारियों की हार्टअटैक से मौत हो गई. इस सिस्टम को सही कर मृतक के परिवार के एक सदस्य को खाद्य विभाग में नौकरी और 10-10 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

आगर मालवा- राशन वितरण प्रणाली में ई-पीडीएस सिस्टम लागू करने के बाद संस्थाओं के कर्मचारियों पर तनाव बढ़ा है. जिसके बाद सहकारी संस्थाओं के दो सैल्समेन की हार्ट अटैक से मौत का मामला भी सामने आया. जिसके बाद जिलेभर की संस्थाओं के कर्मचारियों ने दोनों सेल्समैन के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग करते हुए कलेक्टर से मुलाकात की. सभी कर्मचारियों ने मौन रूप से कलेक्ट्रेट आकर एक ज्ञापन भी दिया.

दो सेल्समैन की मौत के बाद कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

कर्मचारी इतने नाराज है कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी गई तो उन्होंने आगामी 15 जुलाई से जिले की सभी संस्थाओं को अनिश्चिकाल के लिए बंद रखने की चेतावनी दी है. मप्र सहकारिता समिति महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता रामचंद्र शर्मा के मुताबिक नए ई-पीडीएस सिस्टम के लागू होने के बाद सॉफ्टवेयर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है.

उन्होंने बताया कि सेल्समेन पर उपभोक्ता और विभाग के अधिकारी अनुचित दबाव बनाते है. इस दबाव के चलते उनके दो कर्मचारियों की हार्टअटैक से मौत हो गई. इस सिस्टम को सही कर मृतक के परिवार के एक सदस्य को खाद्य विभाग में नौकरी और 10-10 लाख का मुआवजा दिए जाने की मांग की है.

Intro:आगर मालवा -- राशन वितरण प्रणाली में ई-पीडीएस सिस्टम लागू करने के बाद सहकारी संस्थाओं के सेल्समैनो पर काफी दबाव बढ़ गया है। अधिकारियों के काम के दबाव के चलते दो संस्थाओं के सेल्समेन इतने मानसिक परेशान हो गए कि दोनों की हार्ट अटैक से मौत हो गई दोनों की मौत के बाद जिलेभर की संस्थाओं के कर्मचारी तनाव में आ गए और काम बंद कर इस सिस्टम की खामियों को दूर कर दिवंगत दोनों सेल्समैन के परिजनों को आर्थिक सहायता दिलाने की मांग करते हुए कलेक्टर से मुलाकात की सभी कर्मचारियों ने मौन रूप से कलेक्ट्रेट आकर एक ज्ञापन भी दिया। कर्मचारी इतने नाराज है कि यदि उनकी मांगे नही मानी गई तो उन्होंने आगामी 15 जुलाई से जिले की समस्थ संस्थाओं को अनिश्चिकाल के लिए बंद रखने की चेतावनी दी।


Body:बता दे कि प्राथमिक कृषि साख संस्थाओं पर ई-पीडीएस सिस्टम तथा जय किसान ऋण माफी योजना को लेकर प्रशासकीय अधिकारियों द्वारा काफी दबाव बनाया जाता है। ई-पीडीएस प्रणाली लागू होने के बाद राशन वितरण प्रणाली में काफी परेशानियां आ रही हैं। मशीनों में उपभोक्ताओं के फिंगर मैच न खाने के कारण वे भी संस्था कर कर्मचारियों पर दबाव बनाते है। बता दे कि इस नई प्रणाली के बाद लगभग सभी जगह कर्मचारी मानसिक दबाव के शिकार हो रहे है। इसके चलते जिले में दो सहकारी साख संस्थाओं के कर्मचारियों की असमय मौत हो गई। नए सिस्टम के चलते सॉफ्टवेयर के सही तरीके से काम नही करने के कारण बढ़ रहे तनाव से निपानिया बैजनाथ संस्था के सेल्समैन कैलाश गोयल तथा कलमोई संस्था के सेल्समैन चंपालाल शर्मा का हार्टअटेक से निधन हो गया।


Conclusion:मप्र सहकारिता समिति महासंघ के प्रदेश प्रवक्ता रामचंद्र शर्मा ने बताया कि नए ई-पीडीएस सिस्टम के लागू होने के बाद सॉफ्टवेयर सही तरीके से काम नही कर रहा है। सेल्समेन पर उपभोक्ता व विभाग के अधिकारियों द्वारा अनुचित दबाव बनाया जा रहा है। इस दबाव के चलते हमारे दो कर्मचारियों की हार्टअटेक से मौत हो गई। इस सिस्टम को दुरुस्त कर मृतक के परिवार के एक सदस्य को खाद्य विभाग में नोकरी तथा 10-10 लाख का मुआवजा दिया जाए। बाइट-रामचन्द्र शर्मा, प्रदेश प्रवक्ता मप्र सहकारिता समिति महासंघ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.