आगर-मालवा। बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल ने प्रदेश सरकार पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ट्रांसफरों के अलावा कुछ नहीं कर रही है. प्रदेश में अधिकारियों के ट्रांसफर की भी अजीब स्थिति है. सुबह ट्रांसफर होता है और शाम को कैंसिल हो जाता है.
उन्होंने आरोप लगाया कि हालात ये हैं कि अधिकारी भी पैसे देते-देते ये नहीं समझ पाते कि किस-किस को पैसा दें. उन्होंने कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाबूलाल यादव और एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेडे पर अपशब्दों का उपयोग किया. इतना ही नहीं उन्होंने अपने संबोधन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिये आपत्तिजन शब्द बोले.
इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के साथ पूरा देश खड़ा है. इसलिये उन्हें कोई माई का लाल चेलेंज नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज सेवा करने के लिये राजनीति करती है. इससे पहले जिला मुख्यालय पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने संकल्प रैली निकाली. जिसके बाद बस स्टैंड पर एक सभा का आयोजन भी किया. जिसमें बीजेपी विधायक मनोहर ऊंटवाल सहित अन्य बीजेपी नेता मौजूद रहे.