ETV Bharat / state

मां बगलामुखी के दर्शन करने पहुंचे नेपाल के उपराष्ट्रपति के सलाहकार, मांगी ये मन्नत - समरसता सोशल यात्रा

नेपाल के उपराष्ट्रपति के सलाहकार आगर मालवा के नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने मां से मन्नत मांगी कि, भारत एशिया का नेतृत्व करें.

Mahavir Prasad Tordi Advisor to Nepal Vice President arrives Ma Baglamukhi Temple
नेपाल उपराष्ट्रपति के सलाहकार ने की पूजा अर्चना
author img

By

Published : Jan 30, 2020, 8:30 PM IST

आगर मालवा। नेपाल के उपराष्ट्रपति के विशिष्ट सलाहकार महावीर प्रसाद टोरडी समरसता सोशल यात्रा के तहत गुरुवार को नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने माता के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की. टोरडी ने मां बगलामुखी से मन्नत मांगी कि, एशिया का नेतृत्व करने का मौका भारत को मिले. चीन की संस्कृति एशिया के चार-पांच देशों के साथ मिलती है, जबकि भारत की संस्कृति एशिया के सभी देशों के साथ मेल खाती है.

महावीर प्रसाद टोरडी

टोरडी ने आगे कहा कि, भारत-नेपाल के संबंध वैदिक काल से हैं. भारत 8वां सबसे शक्तिशाली देश है. हमारे बहुआयामी संबंध संयुक्त राष्ट्र संगठन तक पहुंचाएंगे और मांग करेंगे कि सुरक्षा परिषद में भारत को बेहतर शक्ति के साथ स्थान मिले. उन्होंने बताया कि, 2020 में यह कैंपेन शुरू हुआ है. जिसे 22 राष्ट्रों का नैतिक समर्थन मिला है. बता दें कि, यह समरसता यात्रा 25 जनवरी को अमृतसर से आरंभ हुई है. जो आगामी मई माह तक जारी रहेगी. जिसमे यह शिष्टमंडल एशिया के सभी देशों में भ्रमण करेगा.

आगर मालवा। नेपाल के उपराष्ट्रपति के विशिष्ट सलाहकार महावीर प्रसाद टोरडी समरसता सोशल यात्रा के तहत गुरुवार को नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. यहां उन्होंने माता के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की. टोरडी ने मां बगलामुखी से मन्नत मांगी कि, एशिया का नेतृत्व करने का मौका भारत को मिले. चीन की संस्कृति एशिया के चार-पांच देशों के साथ मिलती है, जबकि भारत की संस्कृति एशिया के सभी देशों के साथ मेल खाती है.

महावीर प्रसाद टोरडी

टोरडी ने आगे कहा कि, भारत-नेपाल के संबंध वैदिक काल से हैं. भारत 8वां सबसे शक्तिशाली देश है. हमारे बहुआयामी संबंध संयुक्त राष्ट्र संगठन तक पहुंचाएंगे और मांग करेंगे कि सुरक्षा परिषद में भारत को बेहतर शक्ति के साथ स्थान मिले. उन्होंने बताया कि, 2020 में यह कैंपेन शुरू हुआ है. जिसे 22 राष्ट्रों का नैतिक समर्थन मिला है. बता दें कि, यह समरसता यात्रा 25 जनवरी को अमृतसर से आरंभ हुई है. जो आगामी मई माह तक जारी रहेगी. जिसमे यह शिष्टमंडल एशिया के सभी देशों में भ्रमण करेगा.

Intro:आगर मालवा
-- नेपाल के उपराष्ट्रपति के विशिष्ट सलाहकार महावीर प्रसाद टोरडी समरसता सोशल यात्रा के तहत गुरुवार को नलखेड़ा स्थित मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे। यहां उन्होंने माता के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। टोरडी ने मां बगलामुखी से मन्नत मांगी कि एशिया का नेतृत्व करने का मौका भारत को मिले अभी एशिया का नेतृत्व चीन के पास है। चीन की संस्कृति एशिया के चार-पांच देशों के साथ मिलती है जबकि भारत की संस्कृति एशिया के सभी देशों के साथ मेल खाती है।Body: टोरडी ने आगे कहा कि भारत-नेपाल के संबंध वैदिक काल से है। राष्ट्र में भारत 8वा सबसे शक्तिशाली देश है। हमारे बहुआयामी संबंध uno तक पहुंचाएंगे और मांग करेंगे कि सुरक्षा परिषद में भारत को बेहतर शक्ति के साथ स्थान मिले। 2010 में हमारा यह कैम्पेन आरम्भ हुवा है जिसे 22 राष्ट्रों के नैतिक समर्थन मिला है।Conclusion:बता दे कि यह समरसता यात्रा 25 जनवरी को अमृतसर से आरंभ हुई है जो आगामी मई माह तक जारी रहेगी जिसमे यह शिष्टमंडल एशिया के सभी देशों में भ्रमण करेगा।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.