आगर मालवा। प्रशासन व पुलिस ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई की है. जिला मुख्यालय से 14 किमी दूर स्थित ग्राम अहिरबर्डिया में शराब माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए करीब डेढ़ लाख रुपये कीमत की कच्ची शराब जब्त की है. पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट की विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.
कच्ची शराब बनाने जाने की मुखबिर की सूचना के आधार पर सोमवार रात को पुलिस, आबकारी एवं राजस्व विभाग के अमले द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए, अहीर बर्डिया गांव से 500 लीटर कच्ची शराब और 2 हजार लीटर महुआ एवं गुड़ लहान जब्त किया है. जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है. यह अवैध कारोबाद जगदीश यादव कर रहा था.
बता दें कि इस कार्रवाई में एसडीएम राजेंद्र सिंह रघुवंशी, एसडीओपी ज्योति उमठ, कोतवाली थाना प्रभारी आगर हितेश पाटिल, जिला आबकारी अधिकारी बीएल दांगी, तहसीलदार दिनेश सोनी सहित पुलिस एवं आबकारी अमला मौजूद रहे.