आगर। शासन के द्वारा किसानों की गेहूं की उपज को समर्थन मूल्य पर खरीदने के लिए आगर जिले के सुसनेर क्षेत्र में बनाए गए खरीदी केन्द्रों पर अब बोरों की कमी होने लगी है.
इसके चलते गुरूवार को स्थानीय कृषि उपज मंडी परिसर में बनाए गए प्राथमिक सहकारी संस्था के दो खरीदी केन्द्रों में शुक्रवार से संस्था ने खरीदी नहीं करने की चेतावनी दी है.
गुरूवार से खरीदी करने की चाल भी संस्था द्वारा धीमी कर दी गई. यदि ऐसा हुआ तो फिर जो किसान उपज बेचने के लिए खरीदी केंद्र पहुंचेंगे, उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. एक ओर जहां उनका अतिरिक्त समय खर्च होगा तो वही टैक्टर ट्रॉलियों का भाड़ा भी फिजूल ही खर्च हो जाएगा.
7700 बारदान गुरूवार को खत्म, शुक्रवार से शुरू होगी परेशानी
प्राथमिक साख सहकारी संस्था के संस्था प्रबधंक राणा छत्रपाल सिंह और कम्प्यूटर ऑपरेटर मोहसिन बेलिम के अनुसार शासन के निर्देशासनुसार 15 अप्रैल से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी की जा रही है.
अभी तक संस्था के द्वारा 38 हजार क्विंटल से भी अधिक गेहूं की उपज खरीदी जा चुकी है. गेहूं काे भरने के लिए 7 हजार 700 बोरे मिले हुए थे. जो कि गुरूवार को खत्म हो गए हैं. इस सम्बंध में वरिष्ठ अधिकारियों को भी अवगत करा दिया गया है.