आगर मालवा। राजस्थान के रामदेवरा से पैदल चलकर जिले की सीमा से लगे सोयत पहुंचे दर्जनों मजदूरों ने अधिकारियों के सामने आक्रोश व्यक्त किया है. मजदूरों को प्रशासनिक अधिकारी जब 3 मई तक प्रशासन द्वारा बनाये गए कैम्प में रुकने और समय से भोजन देने की बात कही तो मजदूरों को खराब खाना मिला. उन्होनें आक्रोश व्यक्त करते हुए अपने-अपने घर के लिए निकल गए. जिसके बाद रास्ते में सोयत की एक सामाजिक संस्था ने सभी मजदूरों को भोजन खिलाया.
बता दें उज्जैन, झाबुआ और सीहोर क्षेत्र के दर्जनों मजदूर राजस्थान के रामदेवरा से पैदल ही अपने गांव की ओर निकल पड़े. जिले की राजस्थान सीमा से सटे सोयत पहुंचे तो यहां स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सभी की जांच की और प्रशासनिक अधिकारियों ने सभी के लिए भोजन की व्यवस्था करवाने की बात कही. काफी इंतजार करने के बाद जब भोजन मिला तो सभी मजदूर आक्रोशित हो गए और सीधे एसडीएम मनीष जैन के पास पहुंच गए और खराब भोजन की शिकायत करने लगे.