ETV Bharat / state

जुजित्सु मार्शल आर्ट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम - जुजित्सु मार्शल आर्ट में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

आगर में जु जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजित किया गया. इस प्रतियोगिता में 17 जिलों के 250 खिलाड़ी शामिल हुए.

Ju Jitsu Martial Arts
जुजित्सु मार्शल आर्ट
author img

By

Published : Feb 24, 2021, 10:12 PM IST

आगर मालवा। तीन दिवसीय जु जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के दूसरे दिन विधिवत रूप से खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई. जिसमें अलग अलग वजन समूह व आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुवे जीत हासिल की. बुधवार को बालक-बालिकाओं के अलग-अलग वजन समूह व आयु वर्ग के बीच हुवे मैचों में कई मुकाबले हुए. इनमें 36 kg में आगर से अथर्व स्वर्णकार प्रथम, देवास के गौरव द्वितीय, पन्ना के अश्विन तृतीय रहे. वहीं यूथ बालिका के 36 kg आगर से अवनी शर्मा प्रथम, ग्वालियर से पूनम द्वितीय तथा देवास की रश्मि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

आगर में जु जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

IAS का पीछा नहीं छोड़ रहा 19 साल पुराना 'भूत'

गुरुवार को होगा समापन

आगर में तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप मुकाबले में प्रदेश 17 जिलों के 250 खिलाड़ी शामिल हुए हैं. गुरुवार को इस चैंपियनशिप के अंतिम मुकाबले होंगे. वहीं जितने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय चैंपियनशिप का प्रतिनिधित्व करेंगे.

आगर मालवा। तीन दिवसीय जु जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता के दूसरे दिन विधिवत रूप से खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा हुई. जिसमें अलग अलग वजन समूह व आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने अपना बेहतर प्रदर्शन करते हुवे जीत हासिल की. बुधवार को बालक-बालिकाओं के अलग-अलग वजन समूह व आयु वर्ग के बीच हुवे मैचों में कई मुकाबले हुए. इनमें 36 kg में आगर से अथर्व स्वर्णकार प्रथम, देवास के गौरव द्वितीय, पन्ना के अश्विन तृतीय रहे. वहीं यूथ बालिका के 36 kg आगर से अवनी शर्मा प्रथम, ग्वालियर से पूनम द्वितीय तथा देवास की रश्मि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

आगर में जु जित्सु मार्शल आर्ट प्रतियोगिता का आयोजन

IAS का पीछा नहीं छोड़ रहा 19 साल पुराना 'भूत'

गुरुवार को होगा समापन

आगर में तीन दिवसीय इस चैंपियनशिप मुकाबले में प्रदेश 17 जिलों के 250 खिलाड़ी शामिल हुए हैं. गुरुवार को इस चैंपियनशिप के अंतिम मुकाबले होंगे. वहीं जितने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तरीय चैंपियनशिप का प्रतिनिधित्व करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.