ETV Bharat / state

सुसनेर में 'जीवन शक्ति योजना' का शुभारंभ, महिलाओं को घर बैठे मिलेगा मास्क बनाने का काम

सरकार ने लॉकडाउन के दौरान घर में बैठी शहरी महिलाओं के लिए ‘‘जीवन शक्ति योजना’’ की शुरुआत की है. जिसके चलते महिलाओं को सूती कपड़े से मास्क बनाना होगा. इसके लिए उन्हें 11 रूपये प्रति मास्क के हिसाब से भुगतान किया जाएगा.

Jeevan Shakti scheme inaugurated in Susner
सुसनेर में जीवन शक्ति योजना का शुभारम्भ
author img

By

Published : May 3, 2020, 2:37 PM IST

Updated : May 3, 2020, 3:36 PM IST

आगर-मालवा। मध्यप्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान घर में बैठी शहरी महिलाओं के लिए ‘‘जीवन शक्ति योजना’’ की शुरुआत की है. जिसके चलते महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिलेगा. जिसमें महिलाओं को सूती कपड़े से मास्क बनाना होगा. इसके लिए उन्हें 11 रूपये प्रति मास्क के हिसाब से मानदेय मिलेगा. जिससे न सिर्फ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क उपलब्ध हो सकेंगे बल्कि महिलाओं को मुनाफा भी हो सकेगा. इसके लिए रविवार से सुसनेर के नगर परिषद कार्यालय में पंजीयन प्रक्रिया की शुरुआत की गई है. जिसमें पहले दिन 25 महिलाओं ने पंजीयन करवाया.

सुसनेर में जीवन शक्ति योजना का शुभारंभसुसनेर में जीवन शक्ति योजना का शुभारंभ
वहीं इस योजना के अंतर्गत एक वेबसाइट जारी की गई है. जिसके माध्यम से क्षेत्र की इच्छुक महिलाएं अपना पंजीयन स्वयं कर सकती हैं. इसके साथ ही एक 0755-2700800 नंबर पर फोन करके भी पंजीयन करवाया जा सकता है. इस योजना में पंजीकृत महिलाओं को 8x4 साइज का सूती कपड़े का मास्क निर्मित कर संबंधित निकाय को देना होगा. जिसकी उन्हें पावती दी जाएगी. जिसकी दूसरी प्रति में कार्य आदेश क्रमांक से पोर्टल में सत्यापन किया जाएगा. उसके बाद 11 रूपये प्रति मास्क के मान से राशि सीधे महिलाओं के पंजीकृत खातों में ट्रांसफर किया जाएगा. जिला स्तर पर योजना कलेक्टर संजय कुमार के मार्गदर्शन में रहेगी. योजना के क्रियान्वयन हेतु सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नोडल अधिकारी निकाय हेतु नामांकित किया गया है. जिससे महिलाओं को योजना का पूर्ण लाभ मिल सके. विक्रित मास्क का विवरण नामित अधिकारी पोर्टल पर जानकारी तत्काल दर्ज करेंगे. इसके बाद विक्रय किए गये मास्कों की राशि नकद अथवा डिमांड ड्राफ्ट के आधार पर मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास, निगम भोपाल को शासन निर्देशानुसार जमा करा दी जाएगी.

आगर-मालवा। मध्यप्रदेश सरकार ने लॉकडाउन के दौरान घर में बैठी शहरी महिलाओं के लिए ‘‘जीवन शक्ति योजना’’ की शुरुआत की है. जिसके चलते महिलाओं को घर बैठे रोजगार मिलेगा. जिसमें महिलाओं को सूती कपड़े से मास्क बनाना होगा. इसके लिए उन्हें 11 रूपये प्रति मास्क के हिसाब से मानदेय मिलेगा. जिससे न सिर्फ लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क उपलब्ध हो सकेंगे बल्कि महिलाओं को मुनाफा भी हो सकेगा. इसके लिए रविवार से सुसनेर के नगर परिषद कार्यालय में पंजीयन प्रक्रिया की शुरुआत की गई है. जिसमें पहले दिन 25 महिलाओं ने पंजीयन करवाया.

सुसनेर में जीवन शक्ति योजना का शुभारंभसुसनेर में जीवन शक्ति योजना का शुभारंभ
वहीं इस योजना के अंतर्गत एक वेबसाइट जारी की गई है. जिसके माध्यम से क्षेत्र की इच्छुक महिलाएं अपना पंजीयन स्वयं कर सकती हैं. इसके साथ ही एक 0755-2700800 नंबर पर फोन करके भी पंजीयन करवाया जा सकता है. इस योजना में पंजीकृत महिलाओं को 8x4 साइज का सूती कपड़े का मास्क निर्मित कर संबंधित निकाय को देना होगा. जिसकी उन्हें पावती दी जाएगी. जिसकी दूसरी प्रति में कार्य आदेश क्रमांक से पोर्टल में सत्यापन किया जाएगा. उसके बाद 11 रूपये प्रति मास्क के मान से राशि सीधे महिलाओं के पंजीकृत खातों में ट्रांसफर किया जाएगा. जिला स्तर पर योजना कलेक्टर संजय कुमार के मार्गदर्शन में रहेगी. योजना के क्रियान्वयन हेतु सभी नगरीय निकायों के मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को नोडल अधिकारी निकाय हेतु नामांकित किया गया है. जिससे महिलाओं को योजना का पूर्ण लाभ मिल सके. विक्रित मास्क का विवरण नामित अधिकारी पोर्टल पर जानकारी तत्काल दर्ज करेंगे. इसके बाद विक्रय किए गये मास्कों की राशि नकद अथवा डिमांड ड्राफ्ट के आधार पर मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास, निगम भोपाल को शासन निर्देशानुसार जमा करा दी जाएगी.
Last Updated : May 3, 2020, 3:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.