ETV Bharat / state

आगर : जय हनुमान स्व सहायता समूह ने चलित किराना दुकान का किया शुभारंभ - mobile grocery store in agar

आगर के ग्राम सुठेली अंतर्गत संचालित जय हनुमान स्वयं सहायता समूह की सदस्य शोभा दुबे ने चलित किराना दुकान सह-आजीविका फ्रेश गतिविधि आरम्भ किया है.

swayam sahayata samuh launched co-livelihood in Agar
स्वयं सहायता समूह ने सह-आजीविका का शुभारंभ किया
author img

By

Published : May 15, 2020, 10:48 PM IST

आगर। विकासखण्ड आगर के ग्राम सुठेली अंतर्गत संचालित जय हनुमान स्व सहायता समूह की सदस्य शोभा दुबे ने चलित किराना दुकान सह-आजीविका फ्रेश गतिविधि आरम्भ की है. इस चलित किराना दुकान का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ अंजली जोसेफ ने शुक्रवार को फीता काट कर किया. इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक रीना कुमारिया, जिला प्रबंधक राहतुल्ला शेख, विकासखण्ड टीम के सदस्य उपस्थित रहे.

बता दें कि शोभा दुबे ने इस गतिविधि को अपनी आजीविका का जरिया बनाया है. स्वयं सहायता समूह की इस महिला ने कोरोना संक्रमण काल में निर्णय लिया कि इस कार्य को करके आसपास के ग्रामीण परिवारों तक उनकी जरुरत का सामान उपलब्ध करवाया जाए. जिससे उन्हें लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्या से निजात मिलेगी, साथ ही रोजगार भी प्राप्त होगा.

इस गतिविधि के लिए शोभा ने अपने समूह से 25 हजार रुपये का ऋण प्राप्त किया है. जिससे उसने किराना सामग्री और ताजी हरी सब्जी खरीदी जिनका विक्रय चलित वाहन के माध्यम से आसपास के गांवों में किया जाएगा.

आगर। विकासखण्ड आगर के ग्राम सुठेली अंतर्गत संचालित जय हनुमान स्व सहायता समूह की सदस्य शोभा दुबे ने चलित किराना दुकान सह-आजीविका फ्रेश गतिविधि आरम्भ की है. इस चलित किराना दुकान का शुभारंभ जिला पंचायत सीईओ अंजली जोसेफ ने शुक्रवार को फीता काट कर किया. इस अवसर पर जिला परियोजना प्रबंधक रीना कुमारिया, जिला प्रबंधक राहतुल्ला शेख, विकासखण्ड टीम के सदस्य उपस्थित रहे.

बता दें कि शोभा दुबे ने इस गतिविधि को अपनी आजीविका का जरिया बनाया है. स्वयं सहायता समूह की इस महिला ने कोरोना संक्रमण काल में निर्णय लिया कि इस कार्य को करके आसपास के ग्रामीण परिवारों तक उनकी जरुरत का सामान उपलब्ध करवाया जाए. जिससे उन्हें लॉकडाउन के दौरान आ रही समस्या से निजात मिलेगी, साथ ही रोजगार भी प्राप्त होगा.

इस गतिविधि के लिए शोभा ने अपने समूह से 25 हजार रुपये का ऋण प्राप्त किया है. जिससे उसने किराना सामग्री और ताजी हरी सब्जी खरीदी जिनका विक्रय चलित वाहन के माध्यम से आसपास के गांवों में किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.