आगर। सुसनेर में कोरोना माहामारी को लेकर लोग अभी भी लापरवाही बरत रहे हैं. बाजार के खुलने पर लोग बड़ी संख्या में बगैर मास्क के ही खरीदारी करने के लिए निकल रहे हैं. इस बीच कई ग्रामीण सार्वजनिक रुप से धूम्रपान करते हुए नजर आए.
सोमवार को सुसनेर में सार्वजिनक जगहों पर धूम्रपान करते पाये जाने वाले दो ग्रामीणों के चालान काटे गए. इस दौरान जिला प्रशासन ने उन्हें आगे धूम्रपान नहीं करने की सलाह दी गई. इसके अलावा आगर के हाथी दरवाजा क्षेत्र में बिना मास्क के घूमने वाले वाहन चालक और दुकानदारों के भी चालानी कारवाई की गई.
चालानी कारवाई में हर व्यक्ति की 100 रूपये की रसीद बनाई गई. प्रशासन के द्वारा पिछले 3 दिनों से लॉकडाउन का पालन न करने वालों और बगैर मास्क के बाजार में घुमने वाले लोगों पर जिला कलेक्टर के निर्देशानुसार चालान बनाने की कारवाई की जा रही है. इसी के तहत सोमवार को भी कुछ जगहों पर चालानी कारवाई की गई.