आगर मालवा। समर्थन मूल्य पर खरीदा गया हजारों क्विंटल गेहूं खराब होने के मामले में अब प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है. मामले का खुलासा होने के बाद एसडीएम मनीष जैन के निर्देश पर खाद्य विभाग के अफसरों ने 12 नमूने लेकर तीन लोगों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
इस मामले में संबंधित लोगों को तीन दिनों में अपना जवाब प्रस्तुत करना है. मामले की जांच करने वाले कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी योगेश राजावत के अनुसार एसडीएम के निर्देश पर उन्होंने वेयर हाउसिंग कॉर्पोरेशन के क्वालिटी कन्ट्रोल की जांच करने वाले अधिकारियों को साथ लेकर के ये नमूने लिए हैं. राशन वितरण की दुकान पर नमूने में पाया गया कि खराब गेहूं 12 मार्च की रात राशन की दुकानों पर वितरण के लिए पहुंचाया गया था. उसमें से दुकानदार ने जो गेहूं लिया, उसका भी नमूना लिया गया है और उस नमूने वाले गेहूं में ही घुन पाया गया. जिस वजह से वो सड़ गया. राशन वितरण के दुकानदार और उसके कर्मचारियों ने उस गेहूं पर सल्फर सहित अन्य दवाइयां छिड़ककर उसकी सफाई करने का प्रयास भी किया है, जो जांच में पता चला है.
वेयर हाऊस के मालिक, नागरिक आपूर्ति विभाग के अधिकारी और उस खराब गेहूं को लेने वाले राशन वितरण के दुकानदार को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे 3 दिनों में जवाब मांगा गया है. नमूनों की जांच शासकीय नियमों के अनुसार कराई जाएगी और जांच रिपोर्ट के बाद उचित कार्रवाई भी की जाएगी.