आगर-मालवा। जिले के सुसनेर में एक बार फिर से ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. सुसनेर के छोटा जीन क्षेत्र में कोराेना काल में भी रहवासियों को पानी के लिए परेशान होना पड़ रहा था. इस गंभीर समस्या को इटीवी भारत ने 5 मई को प्रमुखता से दिखाया था. खबर दिखाए जाने के बाद आज वार्ड क्रमांक-13 के छोटा जीन क्षेत्र में नगर परिषद ने बंद पड़े हुए हैंड पंप को ठीक करवाया है. साथ ही यहां पर नगर परिषद के कर्मचारियों ने इस हैंड पंप को दुरुस्त करके इसके अंदर दो और पाइप डाले है. ताकि जल स्तर कम होने पर भी रहवासियों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके.
![Effect of ETV bharat news in Agra](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7162285_263_7162285_1589264700311.png)
मंगलवार को नगर परिषद के कर्मचारियों ने यहां घंटों की मशक्कत के बाद हैंड पंप को ठीक किया. उसके बाद उसमें पाइप भी डाले, ताकि इस क्षेत्र की आबादी को आसानी से पेयजल उपलबब्ध हो सके. बता दें कि इस क्षेत्र में जल संकट बढ़ता ही जा रहा है. यहां पर परिषद के द्वारा नलजल योजना की नई पाइप लाइन तो तो डाल दी गई है लेकिन अभी तक उससे पेयजल वितरण शुरू नहीं हो पाया है.
ऐसे में इस क्षेत्र में लगाए गए दो सार्वजिनक हैंड पंप पड़े थे, जिनको लेकर इटीवी भारत ने ‘कोरोना काल में जलसंकट से जुझ रहे छोटा जीन के लोग’ नाम से खबर दिखाई थी. उसके बाद जिम्मेदारों ने संज्ञान लिया और छोटा जीन के एक हैंड पंप को सुधारा गया है. तो वहीं दूसरे हैंड पंप में मोटर लगाकर उसके जरिए पेयजल वितरण करने की बात सीएमओ हरिवल्लभ शर्मा ने कही है.