आगर-मालवा। जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त- व्यस्त हो गया है. बारिश से जिले में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. सुसनेर के नरबदिया नाला में अचानक बाढ़ का पानी आने से एक मारुति वैन उसमें खिलौने की तरह बह गई. हालांकि कार में कोई सवार नहीं था.
जिले के सभी नदी नाले उफान पर है. जिले का प्रशासन अलर्ट पर है. लोगों को पुल पर बाढ़ की स्थिति में पुल पार न करने की हिदायत दी गई.
इसी तरह सुसनेर में दो शिक्षकों की मौत हो गई, उनके अंतिम संस्कार से जब लौट रहे थे. तभी शमशान मार्ग पर कठाल नदी का पानी आने से कुछ लोग फंस गए. जो जान जोखिम में डालकर पानी के बीच से निकले. सुसनेर में लगातार हो रही बारिश से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शहर में जगह-जगह जलभराव की स्थिति बनी हुई है.