आगर-मालवा। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट आगर के नलखेड़ा में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंकर मां बगलामुखी की पूजा अर्चना की.स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट मां पीताम्बरा सेवा समिति के भंडारे में शामिल भी हुए.
बगलामुखी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का आयोजन सुसनेर विधायक राणा विक्रम सिंह द्वारा आयोजित करवाया जाता है. उन्होंने इस भंडारे में शामिल होने के लिए मंत्री तुलसी सिलावट को भी आमंत्रित किया था. जिसमें पहुंचकर मंत्री ने देवी की पूजा के साथ भंडारे में भी भाग लिया.
नलखेड़ा का मां बगलामुखी मंदिर नेताओं का जमावड़ा लगा रहता है. क्योंकि इस मंदिर की मान्यता है की माता के आशीर्वाद से उनके काम सिद्ध होते हैं.