ETV Bharat / state

उपार्जन केंद्र पर गेहूं भरने के लिए बारदाने की किल्लत, परेशान किसानों ने किया हंगामा - बारदाने की कमी

आगर मालवा के ग्राम निपानिया स्थित मार्केटिंग सोसाइटी के उपार्जन केंद्र पर 4 दिनों से बारदाने की कमी के चलते किसानों का गेहूं नहीं खरीदा जा रहा. परेशान हो चुके किसानों ने केंद्र पर जमकर हंगामा किया.

Shortage of gunny bags to fill wheat at the procurement center in agar
उपार्जन केंद्र पर गेंहू भरने के लिए बारदान की किल्लत
author img

By

Published : May 19, 2020, 8:44 PM IST

आगर मालवा। समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए बनाए गए ग्राम निपानिया स्थित मार्केटिंग सोसाइटी के उपार्जन केंद्र पर 4 दिनों से किसान उपज बेचने के लिए परेशान हो रहे हैं. बारदाने की किल्लत के चलते गेंहू खरीदी नहीं होने पर मंगलवार को किसानों का सब्र टूट गया. जिसके बाद खरीदी केंद्र पर किसान काफी हंगामा करने लगे.

गांव सालरी, मोयाखेड़ा, लक्ष्मीखेड़ा, देहरी, काशीबर्डिया, पांचरुंडी सहित अन्य गांवों के लोग यहां 4 दिन पहले ही उपज बेचने के लिए पहुंच गए. सभी गांव के किसानों को 16 मई को उपज खरीदे जाने का मैसेज आया था. ऐसे में 15 मई की रात से किसान इस केंद्र पर पहुंच गए. इन किसानों से खरीदी केंद्र पर मंगलवार दोपहर तक खरीदी नहीं की गई.

खरीदी केंद्र पर पानी, छांव जैसी अन्य भौतिक सुविधा भी नहीं होने से किसान नाराज दिखाई दिए. मोयाखेड़ा के किसान ने बताया कि वो 16 मई से यहां उपज बेचने के लिए आया हुआ है, लेकिन बारदाना की किल्लत बताकर उसकी उपज अभी तक नहीं खरीदी गई.

साथ ही यहां हमारे बैठने के लिए ना तो छांव की व्यवस्था की गई है और ना ही पानी का उचित प्रबंध है. काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समस्या का निराकरण करने के लिए कोई भी जिम्मेदार यहां मौजूद नहीं है. यहां कार्यरत कर्मचारी सत्यनारायण यादव ने बताया कि बारदाना खत्म हो गया है, आगे से ही बारदाना नहीं आ पा रहा है. जिसके चलते इस प्रकार की समस्या निर्मित हो रही है. बारदाना आने के बाद सभी की उपज खरीदने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

आगर मालवा। समर्थन मूल्य पर गेंहू खरीदी के लिए बनाए गए ग्राम निपानिया स्थित मार्केटिंग सोसाइटी के उपार्जन केंद्र पर 4 दिनों से किसान उपज बेचने के लिए परेशान हो रहे हैं. बारदाने की किल्लत के चलते गेंहू खरीदी नहीं होने पर मंगलवार को किसानों का सब्र टूट गया. जिसके बाद खरीदी केंद्र पर किसान काफी हंगामा करने लगे.

गांव सालरी, मोयाखेड़ा, लक्ष्मीखेड़ा, देहरी, काशीबर्डिया, पांचरुंडी सहित अन्य गांवों के लोग यहां 4 दिन पहले ही उपज बेचने के लिए पहुंच गए. सभी गांव के किसानों को 16 मई को उपज खरीदे जाने का मैसेज आया था. ऐसे में 15 मई की रात से किसान इस केंद्र पर पहुंच गए. इन किसानों से खरीदी केंद्र पर मंगलवार दोपहर तक खरीदी नहीं की गई.

खरीदी केंद्र पर पानी, छांव जैसी अन्य भौतिक सुविधा भी नहीं होने से किसान नाराज दिखाई दिए. मोयाखेड़ा के किसान ने बताया कि वो 16 मई से यहां उपज बेचने के लिए आया हुआ है, लेकिन बारदाना की किल्लत बताकर उसकी उपज अभी तक नहीं खरीदी गई.

साथ ही यहां हमारे बैठने के लिए ना तो छांव की व्यवस्था की गई है और ना ही पानी का उचित प्रबंध है. काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. समस्या का निराकरण करने के लिए कोई भी जिम्मेदार यहां मौजूद नहीं है. यहां कार्यरत कर्मचारी सत्यनारायण यादव ने बताया कि बारदाना खत्म हो गया है, आगे से ही बारदाना नहीं आ पा रहा है. जिसके चलते इस प्रकार की समस्या निर्मित हो रही है. बारदाना आने के बाद सभी की उपज खरीदने का काम शुरू कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.