ETV Bharat / state

कचरा गाड़ी से गुमटियों में लगी आग, दमकल ने पाया काबू - दमकल ने आग पर पाया काबू

आगर के सुसनेर में डाक बंगला रोड पर एक गुमटी ने कचरा गाड़ी में लगी आग पकड़ ली. जिससे धीरे-धीरे तीन गुमियां जलकर खाक हो गईं. वहीं दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

Gummati caught fire from garbage vehicle
कचरा गाड़ी से गुमटियों में लगी आग
author img

By

Published : May 11, 2020, 1:17 PM IST

Updated : May 11, 2020, 2:39 PM IST

आगर मालवा। आगर के सुसनेर में डाक बंगला रोड पर मिडिल स्कूल के बाहर कचरा गाड़ी से 3 गुमटियों में आग लग गई. आगजनी की इस घटना से आसपास के रहवासियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में 2 दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है.

District Business federation closed today in Vidisha

रहवासियों ने बताया कि सफाई कर्मचारी को कई बार मना करने के बाद भी वो गुमटियों के नीचे कचरा गाड़ी रख कर चला जाता है. वहीं सोमवार को कचरा गाड़ी में ही कचरा इक्टठा कर उसमें आग लगा कर, गाड़ी गुमटी के नीचे रखकर चली गई. जिससे थोड़ी ही देर में गुमटी में आग लग गई. एक गुमटी में लगी आग से पास की ही दूसरी गुमटी में आग फैल गई. इसमें एक गुमटी में सामान के साथ रखा हुआ गैस सिलेंडर फट गया. जिससे पास की नाई की गुमटी ने भी आग लग गई. और वो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. गनीमत रही की दमकल ने समय पर आकर आग पर काबू पा लिया. नहीं तो पास रखी हुई कपड़े की गुमटी भी जलकर खाक हो जाती. वहीं घटना के बाद तहसीलदार ओशीन विक्टर, थाना प्रभारी विवेक कांनोड़िया और कई पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे.

आगर मालवा। आगर के सुसनेर में डाक बंगला रोड पर मिडिल स्कूल के बाहर कचरा गाड़ी से 3 गुमटियों में आग लग गई. आगजनी की इस घटना से आसपास के रहवासियों में हड़कंप मच गया. सूचना मिलते ही दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. घटना में 2 दुकानदारों का काफी नुकसान हुआ है.

District Business federation closed today in Vidisha

रहवासियों ने बताया कि सफाई कर्मचारी को कई बार मना करने के बाद भी वो गुमटियों के नीचे कचरा गाड़ी रख कर चला जाता है. वहीं सोमवार को कचरा गाड़ी में ही कचरा इक्टठा कर उसमें आग लगा कर, गाड़ी गुमटी के नीचे रखकर चली गई. जिससे थोड़ी ही देर में गुमटी में आग लग गई. एक गुमटी में लगी आग से पास की ही दूसरी गुमटी में आग फैल गई. इसमें एक गुमटी में सामान के साथ रखा हुआ गैस सिलेंडर फट गया. जिससे पास की नाई की गुमटी ने भी आग लग गई. और वो पूरी तरह से जलकर खाक हो गई. गनीमत रही की दमकल ने समय पर आकर आग पर काबू पा लिया. नहीं तो पास रखी हुई कपड़े की गुमटी भी जलकर खाक हो जाती. वहीं घटना के बाद तहसीलदार ओशीन विक्टर, थाना प्रभारी विवेक कांनोड़िया और कई पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे.

Last Updated : May 11, 2020, 2:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.