आगर। बुधवार से समर्थन मूल्य पर आरम्भ हुई गेंहू खरीदी में पहले दिन ही किसान मायूस हो गए. किसान उपार्जन केंद्रों पर 10 से 15 क्विंटल गेंहू लेकर पहुंचे लेकिन केंद्र तैनात अधिकारी केवल 3 क्विंटल गेंहू खरीदने के नियम किसानों को बताते रहे ऐसे में नाराज किसान अपनी उपज बिना बेचे ही उपार्जन केंद्र से चले गए.
बता दें कि कुछ खरीदी केन्द्रों पर तो खरीदी करने वाली संस्थाएं किसानों का इंतजार करती रही, लेकिन एक भी किसान उपज बेचने नहीं पहुंचा. खरीदी केन्द्र पर खरीदी के लिए बनाये गए जिलें के नोडल अधिकारी किसानों का इंतजार करते रहे. वहीं प्रशासन द्वारा बनाये बनाये गए पूरे जिले भर के इन खरीदी केंद्रों पर एक दिन में 6 किसानों से उपज खरीदी की जानी थी.
सहकारी संस्था सुसनेर के खरीदी केन्द्र पर आए मैना के किसान शिवलाल ने बताया कि उसने तो अपनी उपज का 60 क्विंटल का पंजीयन कराया था. खरीदी के लिये उसे मैसेज भी भेजा गया, वह दो ट्रॉलियों में अपनी उपज भी लेकर आया लेकिन अब अधिकारी मात्र 3 क्विंटल ही खरीदने की बात कर रहे है, जिससे कारण वो अपनी फसल बेचने को तैयार नहीं है.वही नोडल अधिकारी राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि उन्होंने गड़बडियों के संबंध में अपने वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत भी करा दिया है.