आगर। विधायक विपिन वानखेड़े प्रतिदिन जिला अस्पताल पंहुचकर मरीजों के हाल चाल जान रहे है. रविवार को भी विधायक वानखेड़े जिला अस्पताल स्थित कोविड वार्ड में भर्ती मरीजों हाल जानने पंहुचे. यहां विधायक को देखकर मरीजों के परिजन उनके पास आये और वार्ड में व्याप्त अव्यवस्था को लेकर नाराजगी दिखाते हुए बिलख कर रोने लगे.
- मरीजों के लिए लेकर पंहुचे खाद्य सामग्री
विधायक वानखेड़े दोपहर करीब एक बजे जिला अस्पताल पंहुचे यहां विधायक मरीजों के लिए पानी की बोटल, दूध, ज्यूस, बिस्किट बड़ी मात्रा में लेकर पंहुचे और मरीजों को वितरित किया.
कोविड वार्ड में गूंजी गिटार की धुन, मरीजों ने सुनें पसंदीदा गाने
- व्यवस्था सुधारने के लिए किये जा रहे प्रयास
विधायक जब जिला अस्पताल पंहुचे तो मरीजों के परिजनों ने अव्यवस्था को लेकर काफी शिकायते की. यहां पीने के पानी से लेकर साफ-सफाई हर प्रकार की समस्या पैदा हो रही है. वहीं मरीजों के लिए ऑक्सीजन की भी समस्या सामने आई. विपिन वानखेड़े ने बताया कि व्यवस्था इस समय हर जगह खराब है, मेरे द्वारा इस संबंध अधिकारियों से लगातार संपर्क किया जा रहा है.