आगर मालवा। शहर के तनोडिया में बुधवार की रात पुलिस को एक आठ वर्षीय लावारिस बच्चा सड़क पर घूमता हुआ मिला, जिसके बाद पुलिस ने बच्चे को संभालने वाली एक संस्था को सौंप दिया. बच्चे का कहना है कि वह आगरा का रहने वाला है उसका नाम फिरोज और पिता का नाम अहमद बताया है. लेकिन इससे ज्यादा उसे कुछ भी याद नहीं है. उसका कहना है कि वह आगरा से पैदल आया है. फिलहाल पुलिस बच्चे के परिजनों की तलाश कर रही है.
तनोडिया चौकी पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बच्चे को कोई सड़क पर छोड़ कर चला गया है, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को बच्चा घूमता हुआ मिला. पुलिस ने बताया कि बच्चे का पेट फूला हुआ था. जिसके चलते उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. बच्चे को गुरुवार के दिन कोतवाली थाने ले जाया गया, जहां पुलिसकर्मियों ने उसे खाना खिलाने के बाद उससे पूछताछ की.
तनोडिया चौकी के उपनिरीक्षक पीएन शर्मा ने बताया कि बच्चा डरा हुआ है, उसने अपना और पिता का नाम बताया है. बच्चे को एक सामाजिक संस्था को सौप दिया गया है. जबकि उसके परिजनों की तलाश शुरु कर दी गई है.