आगर मालवा। जिला मुख्यालय में दीपावली के अवसर पर बस स्टैंड पर स्थित दरगाह पर हिन्दू-मुस्लिम एकता की झलक दिखाई देती है. हिन्दू-मुस्लिम सभी मिलकर पांच दिनों तक इस दरगाह पर सेंकडों दीपक जलाकर दिवाली का त्यौहार मनाते हैं. पांच दिनों तक चलने वाले इस दीपोत्सव में पूरी दरगाह दीपकों की रोशनी से जगमग हो उठती है.
नित्य बाबा की दरगाह पर आने वाले शेरू खान ने बताया कि वर्षों से दरगाह पर दिवाली के दिन दीपक जलाकर दीपोत्सव मनाया जाता है. अपनी स्वेच्छा से हर वर्ग के लोग यहां आते हैं और दीपक जलाते हैं. साथ ही दरगाह कमेटी भी यहां दीपक जलाती है.
शब्बीर मुल्तानी बताते है कि बाबा की दरगाह चमत्कारी है. यहां मुस्लिमों के साथ हिंदू वर्ग के लोग भी बड़ी संख्या में आते हैं. हर त्योहार में दोनों वर्ग के लोग यहां बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते है, दिवाली के समय पूरी दरगाह पांच दिनों तक दीपकों की रोशनी से जगमग रहती है.