आगर मालवा। बारिश के दौर में बाढ़ के दौरान जल संरचनाओं में सुधार के लिए गुरुवार को जिला पंचायत सीईओ अंजली जोसेफ ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में जिला पंचायत सीईओ ने जलसंरचनाओं के संधारण की बात कही है.
बैठक सीईओ में कहा कि बारिश में बाढ़ और अतिवृष्टि से ग्रामीण क्षेत्रों की संरचनाओं में किसी प्रकार की हानि होने पर उसका तत्काल आंकलन करवाकर सुधार करवाया जाए. सीईओ ने जिले की जल संरचना जिसमें आगर जनपद पंचायत की 4, बड़ौद की 13, नलखेड़ा की 6 और सुसनेर की 9, इस प्रकार कुल 32 संरचनाओं का सत्यापन करते हुए मौके पर ही सुधार कार्य करवाने के पूर्व में प्रदाय निर्देश दिए हैं. जिसमें जल संरचना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निरीक्षण कर मौके पर तत्काल सुधार कार्य करवाने के लिए निर्देशित किया गया.