ETV Bharat / state

भ्याना गांव में हो रहा गौशाला का निर्माण, जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण - जिला पंचायत सीईओ अंजली जोसेफ

आगर मालवा जिले के भ्याना ग्राम पंचायत में बन रहे गौशाला का जिला पंचायत सीईओ ने निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने ठेकेदार को जल्द ही निर्माण पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

District Panchayat CEO inspects Gaushala
जिला पंचायत सीईओ ने किया निरीक्षण
author img

By

Published : Jun 27, 2020, 5:18 PM IST

आगर मालवा। कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण बहुत से निर्माण कार्य बंद हो गए थे, लेकिन अनलॉक होने के बाद सरकारी योजनाओं का काम शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में भ्याना ग्राम पंचायत में एक गौशाला का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण करने के लिए जिला पंचायत सीईओ अंजली जोसेफ भ्याना गांव पहुंची. जहां उन्होंने ठेकेदार को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

इस गौशाला को मनरेगा योजना के तहत बनाया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते इसका निर्माण कार्य रूक गया था, लेकिन अनलॉक के बाद इसमें दोबारा से काम शुरू कर दिया गया है.जिसका जायजा लेने के लिए खुद सीईओ मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने इसे जल्दी पूरा करने की बात कही है. निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत के सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे.

गांव में गौशाला बनने से किसानों को आवारा पशुओं से छुटकारा मिलेगा, साथ ही बेजुबान पशुओं को भी आश्रय मिल जाएगा. जिससे सड़कों पर उनकी मौत कम हो सकेगी. इसके अलावा इस गौशाला का निर्माण मनरेगा के तहत किया जा रहा है, जिससे कोरोना के कारण बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

आगर मालवा। कोरोना वायरस के चलते किए गए लॉकडाउन के कारण बहुत से निर्माण कार्य बंद हो गए थे, लेकिन अनलॉक होने के बाद सरकारी योजनाओं का काम शुरू कर दिया गया है. इसी कड़ी में भ्याना ग्राम पंचायत में एक गौशाला का निर्माण किया जा रहा है, जिसका निरीक्षण करने के लिए जिला पंचायत सीईओ अंजली जोसेफ भ्याना गांव पहुंची. जहां उन्होंने ठेकेदार को निर्माण कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

इस गौशाला को मनरेगा योजना के तहत बनाया जा रहा है. लॉकडाउन के चलते इसका निर्माण कार्य रूक गया था, लेकिन अनलॉक के बाद इसमें दोबारा से काम शुरू कर दिया गया है.जिसका जायजा लेने के लिए खुद सीईओ मौके पर पहुंची, जहां उन्होंने इसे जल्दी पूरा करने की बात कही है. निरीक्षण के दौरान जनपद पंचायत के सहायक यंत्री, उपयंत्री एवं ग्राम रोजगार सहायक उपस्थित रहे.

गांव में गौशाला बनने से किसानों को आवारा पशुओं से छुटकारा मिलेगा, साथ ही बेजुबान पशुओं को भी आश्रय मिल जाएगा. जिससे सड़कों पर उनकी मौत कम हो सकेगी. इसके अलावा इस गौशाला का निर्माण मनरेगा के तहत किया जा रहा है, जिससे कोरोना के कारण बेरोजगारी का दंश झेल रहे लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.