आगर मालवा। जिला स्तरीय आपदा मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक सोमवार को संयुक्त कलेक्टर भवन के सभा कक्ष में सम्पन्न हुई. बैठक में कलेक्टर अवधेश शर्मा प्रदेश में कोरोना संक्रमण की ट्रांसमिशन चेन तोड़ने और आमजन को बीमारी से बचाव हेतु निर्देश दिए.
कलेक्टर ने बताया कि अभियान के दौरान गठित सर्वे दलों द्वारा घर-घर जाकर बुखार के रोगियों की खोज की जाएगी. इसके बाद पाए गए रोगियों की लक्षण के आधार पर उनकी कोरोना, मलेरिया, डेंगू की जांच की कार्रवाई की जाएगी. रोगी की निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्राप्त की जाएगी और नजदीकी फीवर क्लीनिक में चिकित्सकीय परामर्श हेतु भेजा जाएगा. कोरोना के संभावित मरीजों की विगत सात दिवस में की गई यात्रा, पॉजिटिव व्यक्ति के सम्पर्क में आने आदि की जानकारी लेकर अन्य व्यक्तियों से दूर रहने की सलाह दी जाएगी.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वालों पर होगी कार्रवाई
बैठक में सुसनेर विधायक विक्रम सिंह राणा ने कहा कि कोरोना पर फिलहाल वर्तमान में जिले की स्थिति अच्छी है. जिला प्रशासन के सहयोग से जिला कोरोना संक्रमण से मुक्त है. आगे भी इसके मरीज न हो, इसके लिए नागरिकों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा. चेहरा ढंकने के लिए मास्क का उपयोग करवाया जाएगा. बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश सगर ने कहा कि घर से निकलने के दौरान नागरिकों से मास्क का उपयोग न करने और दो पहिया वाहनों पर तीन सवारी बैठने पर फाईन की कार्रवाई करने की बात कही गई.
बैठक में काफी जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
बैठक में सीईओ जिला पंचायत अंजली जोसेफ, डिप्टी कलेक्टर कल्याणी पांडे, सीएमएचओ डॉ विजय सिंह, पूर्व विधायक रेखा रत्नाकर, बीजेपी जिलाध्यक्ष गोविन्द सिंह बरखेड़ी सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद थे.