ETV Bharat / state

बारिश के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली कांवड़ यात्रा - 20 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा

आगर में अच्छी वर्षा की कामना के साथ मोडी गांव के लोगों ने पंचदेहरीया महादेव मंदिर तक बड़े हर्षो-उल्लास से कांवड़ यात्रा निकाली. जिसमें महिलाओं समेत हजार से ज्यादा श्रद्धालु शामिल हुए

बारिश के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली कांवड़ यात्रा
author img

By

Published : Aug 7, 2019, 7:43 AM IST

आगर। जयशिव कांवड़ यात्रा के सदस्यों ने 20 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा निकाली. कांवड़ यात्रा में तकरीबन एक हजार श्रद्धालु शामिल ने हिस्सा लिया. ये यात्रा पंचदेहरीया महादेव मंदिर पर जाकर खत्म हुई.

बारिश के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली कांवड़ यात्रा

सावन महीने में हर दिन इंदौर-कोटा राजमार्ग पर कावडि़यों का जत्था गुजरते हुए देखा जा सकता है. श्रद्धालु मीलों पैदल चलकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए कांवड़ में जल लेकर पहुंचते हैं.

मन में श्रद्धा के लिए मोडी गांव के लोगो ने पांडवकालीन पंचदेहरीया महादेव मंदिर तक बड़े हर्षो-उल्लास से कांवड़ यात्रा निकाली. श्रद्धालुओं ने 20 किलोमीटर की यात्रा तय कर लखुंदर नदी के जल से भगवान का अभिषेक किया.

कांवड़ यात्रा में 500 से ज्यादा महिलाएं सिर पर कलश लिए शामिल हुईं. जिनका जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा और फलाहार के साथ स्वागत भी किया.बता दें की यह यात्रा अच्छी वर्षा की कामना के साथ ग्रामीणो द्वारा निकाली गई थी. जिसमें भगवा पताकाएं लिए श्रद्धालु नाचते- गाते चल रहे थे. कांवड़ यात्रा में पुलिस बल बड़ी संख्या में मुस्तैद था.

आगर। जयशिव कांवड़ यात्रा के सदस्यों ने 20 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा निकाली. कांवड़ यात्रा में तकरीबन एक हजार श्रद्धालु शामिल ने हिस्सा लिया. ये यात्रा पंचदेहरीया महादेव मंदिर पर जाकर खत्म हुई.

बारिश के लिए श्रद्धालुओं ने निकाली कांवड़ यात्रा

सावन महीने में हर दिन इंदौर-कोटा राजमार्ग पर कावडि़यों का जत्था गुजरते हुए देखा जा सकता है. श्रद्धालु मीलों पैदल चलकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए कांवड़ में जल लेकर पहुंचते हैं.

मन में श्रद्धा के लिए मोडी गांव के लोगो ने पांडवकालीन पंचदेहरीया महादेव मंदिर तक बड़े हर्षो-उल्लास से कांवड़ यात्रा निकाली. श्रद्धालुओं ने 20 किलोमीटर की यात्रा तय कर लखुंदर नदी के जल से भगवान का अभिषेक किया.

कांवड़ यात्रा में 500 से ज्यादा महिलाएं सिर पर कलश लिए शामिल हुईं. जिनका जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा और फलाहार के साथ स्वागत भी किया.बता दें की यह यात्रा अच्छी वर्षा की कामना के साथ ग्रामीणो द्वारा निकाली गई थी. जिसमें भगवा पताकाएं लिए श्रद्धालु नाचते- गाते चल रहे थे. कांवड़ यात्रा में पुलिस बल बड़ी संख्या में मुस्तैद था.

Intro:आगर। श्रावणमास के चलते भगवान शंकर का जलाभिषेक करने के लिए कावड यात्राओं का दौर जारी है। प्रतिदिन इंदौर-कोटा राजमार्ग पर कावडियों का जत्था गुजरते हुएं देखा जा रहा है। मंगलवार को जयशिव कावड यात्रा संघ के तत्वाधान में सुसनेर के समीपस्थ ग्राम मोडी से पंचदेहरिया महादेव के लिए कावड यात्रा निकाली गई। जिसमें 20 किलोमीटर की पद यात्रा तय कर 1 हजार से भी अधिक श्रृद्धालुओं ने लखुंदर नदी के जल से महादेव का जलाभिषेक कर दर्शन किए। जिसमे 500 कावडिएं तो 500 से भी अधिक महिलाएं सिर पर कलश लिए शामिल थी। मोडी से निकाली गई इस कावड यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा व फलाहार से स्वागत भी किया गया।Body:मोडी से निकाली गई इस कावड यात्रा का जगह-जगह पुष्पवर्षा व फलाहार से स्वागत भी किया गया। यात्रा में डीजे की धुन पर नाचते- गाते हुएं श्रद्धालुओं ने 20 किलोमीटर का सफर तय किया। बता दे की यह यात्रा सर्वमनोकामना अच्छी वर्षा की कामना को लेकर ग्रामीणो द्वारा निकाली गई। जिसमें भग्वा पतकाएं लिए श्रद्धालु आनंद लेते हुएं चल रहे थे।Conclusion:यात्रा में डीजे की धुन पर नाचते- गाते हुएं श्रद्धालुओं ने 20 किलोमीटर का सफर तय किया। बता दे की यह यात्रा सर्वमनोकामना व अच्छी वर्षा की कामना को लेकर ग्रामीणो द्वारा निकाली गई। जिसमें भगवा पताकाएं लिए श्रद्धालु आनंद लेते हुएं चल रहे थे। यात्रा जब सुसनेर पहुंची तो इंद द्रेव ने बारिश के बूंदो से स्वागत किया। बारिश की बूंदो में भिगते हुएं ही श्रद्धालुओं ने भी अपनी यात्रा जारी रखी और फिर ग्राम मैना से होते हुएं पंचदेहरिया पहुंचकर पहाडी पर स्थित पांडवकालिन पंचदेहरीया महादेव मंदिर में बाबा का जलाभिषेक किया। कावड यात्रा में पुलिस बल बडी संख्या में मुस्तेद रहा।

विज्युअल- व फ़ोटो
नाचते गाते हुएं 20 किमी का सफर तय करते हुएं श्रृद्धालु।
6 सुसनेर 2 मोडी से पंचदेहरिया के लिए निकाली गई कावड यात्रा में केसरीया ध्वज हाथों में थाने श्रद्धालु।
फ़ोटो- पँचदेहरिया महादेव का अभिषेक करते हुवे।

बाईट- कैलाश शर्मा, अध्यक्ष जय शिव कावड यात्रा संघ, मोडी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.