आगर। जयशिव कांवड़ यात्रा के सदस्यों ने 20 किलोमीटर की कांवड़ यात्रा निकाली. कांवड़ यात्रा में तकरीबन एक हजार श्रद्धालु शामिल ने हिस्सा लिया. ये यात्रा पंचदेहरीया महादेव मंदिर पर जाकर खत्म हुई.
सावन महीने में हर दिन इंदौर-कोटा राजमार्ग पर कावडि़यों का जत्था गुजरते हुए देखा जा सकता है. श्रद्धालु मीलों पैदल चलकर भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए कांवड़ में जल लेकर पहुंचते हैं.
मन में श्रद्धा के लिए मोडी गांव के लोगो ने पांडवकालीन पंचदेहरीया महादेव मंदिर तक बड़े हर्षो-उल्लास से कांवड़ यात्रा निकाली. श्रद्धालुओं ने 20 किलोमीटर की यात्रा तय कर लखुंदर नदी के जल से भगवान का अभिषेक किया.
कांवड़ यात्रा में 500 से ज्यादा महिलाएं सिर पर कलश लिए शामिल हुईं. जिनका जगह-जगह लोगों ने पुष्पवर्षा और फलाहार के साथ स्वागत भी किया.बता दें की यह यात्रा अच्छी वर्षा की कामना के साथ ग्रामीणो द्वारा निकाली गई थी. जिसमें भगवा पताकाएं लिए श्रद्धालु नाचते- गाते चल रहे थे. कांवड़ यात्रा में पुलिस बल बड़ी संख्या में मुस्तैद था.