आगर-मालवा। 4 मई से देशभर में लॉकडाउन 3.0 की शुरूआत हो गई है. लेकिन लॉकडाउन के तीसरे चरण में सुसनेर की शुक्रवारिया बाजार स्थित SBI और जिला सहकारी बैंक में ग्राहकों की उमड़ती भीड़ देख SDM मनीष जैन ने बैंक प्रबंधकों को निर्देश दिए हैं. SDM मनीष जैन ने बैंक प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा है कि बैंक में ग्राहकों के बीच सोशल डिस्टेंस मेंटेन करवाने उन्हें टोकन बांटे जाएं.
बैंक के बाहर टेंट लगाने के निर्देश
लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन सोमवार यानि आज SDM मनीष जैन के साथ SDOP नाहरसिंह रावत ने पुलिसकर्मियों के साथ दोनों बैंकों के बाहर की स्थिति का जायजा लिया. इस दोराना भीषण गर्मी में ग्राहकों को धूप से बचाने के लिए SDM ने बैंक प्रबधंकों को टेंट लगाए जाने के निर्देश भी दिए.
20 से ज्यादा ग्राहक ना हों खड़े
SDM मनीष जैन ने SBI और जिला सहकारी बैंक के अधिकारियों से बात कर व्यवस्थाओं के सुचारू संचालन के लिए 20 से ज्यादा ग्राहकों को बैंक के बाहर ना खड़ा करने की बात भी कही.