आगर-मालवा। जिले में माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई जारी है. इसी के तहत एसडीएम मनीष जैन के द्वारा भू माफियाओं पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. इस दौरान शासकीय नाले की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने व उसकी शिकायत किये जाने के मामले में दो पक्षो में विवाद हो गया. जब मामला थाने पहुंचा तो दोनों पक्षो के कुल 5 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है.
दरअसल एसडीएम मनीष जैन के द्वारा भू माफियाओं के अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जा रही थी. तब एक युवक ने आकर के एसडीएम से इंदौर-कोटा राजमार्ग पर नाले पर अतिक्रमण कर कॉलोनी काटे जाने की शिकायत की तो एसडीएम ने मौके पर पहुंचकर कॉलोनी का निरीक्षण का दस्तावेजो की जांच की उसके बाद वे वहां से चले गए. पर एसडीएम के जाने के बाद कॉलोनाइजर और शिकायकर्ता के बीच विवाद हुआ.
सुसनेर थाना प्रभारी विवेक कानोडिया के अनुसार शासकीय नाले पर अतिक्रमण की शिकायत के दौरान वे खुद भी एसडीएम के साथ निरीक्षण करने पहुंचे थे. वहां से लौटने के बाद इन दोनों पक्षो में विवाद हुआ. विवाद का मामला थाने पहुंचने के बाद दोनों पक्षो की शिकायत पर कुल 5 लोगों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है.