आगर मालवा। सरकार की ओर से शनिवार-रविवार को टोटल लॉकडाउन किए जाने के निर्देश हैं. इस दौरान जनसभा किए जाने को लेकर कोतवाली पुलिस ने NSUI प्रदेशाध्यक्ष सहित 6 कांग्रेस नेताओं पर लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है. इस जनसभा में पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह भी मौजूद थे. पूर्व मंत्री पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
बता दें कि मल्लूपुरा गांव में शनिवार को पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह के साथ कांग्रेसियों ने एक जनसभा आयोजित की थी, जबकि शनिवार को जिले में टोटल लॉकडाउन था. ऐसे में मल्लूपुरा गांव के कोटवार की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.
- NSUI प्रदेश अध्यक्ष विपिन वानखेड़े
- जिला कांग्रेस अध्यक्ष बाबूलाल यादव
- कांग्रेस नेता दुर्गा प्रसाद पालीवाल
- प्रदेश कांग्रेस सचिव गुड्डू लाला
- भेरू सिंह बापू
- जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकरण गुर्जर
बता दें कि उपचुनाव को लेकर नेता इतने उतावले हो गए हैं कि कोरोना के संक्रमण को भी भूल गए हैं. इतना ही नहीं कांग्रेस नेता गांव में जाकर जनसभाएं कर रहे हैं, जिसमें लॉकडाउन का भी पालन नहीं किया जा रहा है. ये नेता सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन कर खुद के साथ-साथ जनता की जान भी खतरे में डाल रहे हैं.