ETV Bharat / state

देर रात जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस और बाइक में टक्कर, दो की मौत, एक घायल

आगर-मालवा के नेशनल हाइवे 552 सुसनेर मार्ग पर टोल प्लाजा के पास जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस और एक बाइक में टक्कर हो गई. इस घटना में मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एंबुलेंस सवार एक शख्स घायल हो गया.

collision-between-janani-express-ambulance-and-bike-two-died-in-agar
देर रात जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस और बाइक में टक्कर
author img

By

Published : Jun 18, 2020, 11:48 AM IST

Updated : Jun 18, 2020, 12:30 PM IST

आगर-मालवा। नेशनल हाइवे 552 सुसनेर मार्ग पर बंद पड़े टोल प्लाजा के पास बीती रात जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस और एक बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक हुई कि मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एंबुलेंस सवार एक शख्स घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- शहडोल सड़क हादसे में एक की मौत, दमोह कार-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन घायल

जानकारी के मुताबिक जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस टोल प्लाजा के पास सुसनेर हॉस्पिटल से एक मरीज को छोड़कर आगर आ रही थी. इसी दौरान सामने से एक बाइक आ रही थी, जिसमें दो युवक सवार थे. अचानक हुई टक्कर के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने डायल 100 और 108 एंबुलेंस पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में मृत दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढे़ं- उमरिया: सड़क हादसे में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार राजस्थान से आ रहे थे. वहीं मृतक राजस्थान के जिला झालावाड़ के रहने वाले हैं. वहीं एंबुलेस सवार घायल शख्स का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

अनलॉक ने बढ़ाई सड़क हादसों की रफ्तार

देशभर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए थे. जिस वजह से जहां सड़कें सुनसान थी, वहीं किसी की भी आवाजाही नहीं होने की वजह से लगातार हो रहे सड़क हादसे भी थम गए थे, लेकिन अनलॉक होते ही सड़कों पर एक बार फिर से गाड़ियां दौड़ने लगी हैं, जिसके चलते सड़क हादसे देखने को मिलने लगे हैं.

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान पिछले महीने में सिर्फ 10 से 15 सड़क हादसे के मामले सामने आए हैं. वहीं जब लॉकडाउन नहीं था तो करीब रोज एक-दो सड़क हादसे के मामले ही सामने आते थे.

आगर-मालवा। नेशनल हाइवे 552 सुसनेर मार्ग पर बंद पड़े टोल प्लाजा के पास बीती रात जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस और एक बाइक में जोरदार टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भयानक हुई कि मौके पर ही बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई, वहीं एंबुलेंस सवार एक शख्स घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढे़ं- शहडोल सड़क हादसे में एक की मौत, दमोह कार-ट्रैक्टर की टक्कर में तीन घायल

जानकारी के मुताबिक जननी एक्सप्रेस एंबुलेंस टोल प्लाजा के पास सुसनेर हॉस्पिटल से एक मरीज को छोड़कर आगर आ रही थी. इसी दौरान सामने से एक बाइक आ रही थी, जिसमें दो युवक सवार थे. अचानक हुई टक्कर के बाद वहां से गुजर रहे राहगीरों ने डायल 100 और 108 एंबुलेंस पर कॉल कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना में मृत दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.

ये भी पढे़ं- उमरिया: सड़क हादसे में युवक की मौत, पुलिस जांच में जुटी

जानकारी के मुताबिक बाइक सवार राजस्थान से आ रहे थे. वहीं मृतक राजस्थान के जिला झालावाड़ के रहने वाले हैं. वहीं एंबुलेस सवार घायल शख्स का इलाज जिला अस्पताल में जारी है.

अनलॉक ने बढ़ाई सड़क हादसों की रफ्तार

देशभर में तेजी से फैल रही कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से लोग अपने-अपने घरों में कैद हो गए थे. जिस वजह से जहां सड़कें सुनसान थी, वहीं किसी की भी आवाजाही नहीं होने की वजह से लगातार हो रहे सड़क हादसे भी थम गए थे, लेकिन अनलॉक होते ही सड़कों पर एक बार फिर से गाड़ियां दौड़ने लगी हैं, जिसके चलते सड़क हादसे देखने को मिलने लगे हैं.

जानकारी के मुताबिक लॉकडाउन के दौरान पिछले महीने में सिर्फ 10 से 15 सड़क हादसे के मामले सामने आए हैं. वहीं जब लॉकडाउन नहीं था तो करीब रोज एक-दो सड़क हादसे के मामले ही सामने आते थे.

Last Updated : Jun 18, 2020, 12:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.