आगर मालवा। जिले में कलेक्टर अवधेश शर्मा की अध्यक्षता में गुरूवार को पंचायत एवं ग्रामीण विभाग, पशुपालन विभाग उद्यानिकी विभाग, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, खाद्य विभाग एवं महिला एवं बाल विकास विभाग की विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई. कलेक्टर ने विभागवार शासन की योजनाओं की विस्तारपूर्वक समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं में सभी पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए. योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही एवं शिथिलता न बरती जाएं. शासन स्तर से जो लक्ष्य जिले को मिला हैं, उसके अनुरूप ही कार्य करते हुए पूर्ति की जाए.
कलेक्टर ने खाद्य विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि उचित मूल्य दुकानों पर राशन हेतु जिन हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी हुई है. उनका शतप्रतिशत आधार सीड़िंग का कार्य पूरा करें. जिन हितग्राहियों की पात्रता पर्ची जारी होना है, उनका आधार नम्बर की सीडिंग कराते हुए सचिव, रोजगार सहायक से सत्यापन करवाया जाए. उन्होंने सीईओ जनपद एवं खाद्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को खाद्यान मिलें, यह सुनिश्चित करें. हितग्राही की खाद्यान्न संबंधी कोई समस्या है, तो उसे दूर करते हुए निराकरण किया जाएं. उन्होंने महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि जिन आंगनवाड़ी भवनों के कार्य पूरा नहीं हुआ है, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराएं. जिन पंचायत सरपंच द्वारा भवन निर्माण करवाने में बेवजह देरी की जा रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई प्रस्तावित की जाए.
कलेक्टर ने श्रम विभाग की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि संबल योजना में लॉकडाउन में वापस आए सभी प्रवासी मजदूरों का पंजीयन सुनिश्चित करें. कोई भी प्रवासी मजदूर योजना में जुड़ने से वंचित न रहे. उन्होंने श्रम विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि योजनान्तर्गत पात्र हितग्राहियों के लम्बित प्रकरणों की सभी जनपद एवं नगरीय निकायों से जानकारी प्राप्त कर, उनका निराकरण करवाएं.
उन्होंने पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए पशुपालकों को केसीसी उपलब्ध कराने हेतु सहकारिता बैंक एवं राष्ट्रीयकृत बैंको से जोड़ने की कार्रवाई कर शासन स्तर से प्राप्त लक्ष्य की पूर्ति करने के निर्देश दिए.कलेक्टर ने गोशालाओं की समीक्षा करते हुए पाया कि जिले में 30 स्वीकृत गौशाला में से 11 का काम पूरा हो चुका है. 19 का कार्य प्रगतिरत है. उन्होंने सभी सबंधित विभागों को निर्माणाधीन गौशालाओं का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने के निर्देश दिए. उन्होंने उद्यानिकी विभाग की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश उद्यानिकी विभाग के अधिकारी को दिए.