आगर मालवा। कांग्रेस सांसद नकुलनाथ द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े को आगर का दामाद बनाए जाने वाले बयान पर सीएम शिवराज भड़क गए. रविवार को आगर में सीएम शिवराज ने बीजेपी प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल के समर्थन में आयोजित सभा में कांग्रेस के खिलाफ अपनी भड़ास निकाली है.
सीएम शिवराज ने कहा कि ये कांग्रेस क्षेत्र की जनता को दामाद देने की बात कर रहे हैं, ये हमारी बहन-बेटियों का सीधा-सीधा अपमान है. कांग्रेस की मति खराब हो गई है, वे बोहरा गए हैं. इसलिए ऊटपटांग बयान दे रहे हैं. शिवराज ने कहा कि यहां आकर कहते हैं कि कांग्रेस प्रत्याशी को जिताकर अपना दामाद बनाएंगे. इनको थोड़ी सी भी शर्म नहीं आई. हमें गाली देते हैं तो ठीक है, लेकिन जनता का अपमान हम सहन नहीं करेंगे.
क्या कहा था नकुलनाथ ने
कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े के समर्थन में सभा करने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सचिन पायलट, आचार्य प्रमोद कृष्णम और सांसद नकुलनाथ भी आए थे. जहां सभा को संबोधित करते वक्त नकुलनाथ ने विपिन वानखेड़े को लेकर कहा था कि वे दूल्हा बने हुए हैं, इसे अब आप लोगों को तीन नवंबर को जिताकर अपना दामाद बनाना है. इस बयान के बाद भाजपाई काफी नाराज हुए थे.
सभा में शिवराज ने कहा कि कांग्रेस का विनाश निश्चित है. कांग्रेस ने केवल प्रदेश की जनता को कष्ट दिया है, जनता को कुचला है. उन्होंने कहा राजनीति सेवा के लिए होती है, सभी के अधूरे सपने साकार करूंगा, हम तोड़ने वाले नहीं जोड़ने वाले हैं. जनता की सेवा ही हमारे चुनावी मुद्दे है.
कांग्रेस ने केवल हमें गाली दी है
शिवराज सिंह ने कहा कि जनता की सेवा करना ही हमारे चुनावी मुद्दे होते हैं. लेकिन कांग्रेस के मुद्दे अलग होते हैं. वे तो कहते हैं शिवराज नालायक है, नंगा-भूखा है, कमीना है, नारियल फोड़ता है. हम काम करवाते हैं, इसलिए नारियल फोड़ते हैं. वे गालियां दे रहे हैं, इसलिए उनकी गालियों को भी शुभकामनाओं के साथ स्वीकार करते हैं.
दिल्ली और कमलनाथ की कांग्रेस है अलग
सीएम ने कहा कि कमलनाथ ने इमरती देवी को आइटम कहा. कमलनाथ के बायन पर राहुल गांधी ने नाराजगी जताई, लेकिन कमलनाथ ने माफी नहीं मांगी. उन्होंने कहा कि राहुल की कांग्रेस अलग है और कमलनाथ की कांग्रेस अलग है.