आगर मालवा। जिले के सुसनेर में शासकीय उत्कृष्ट स्कूल के छात्रों ने दिल्ली में आयोजित 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी जी के सम्बोधन को टीवी पर सुना. 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम में मोदीजी ने बच्चों को परीक्षा समय में तनाव से दूर रहने और बेहतर परिणाम लाने के लिए टिप्स दिए.
दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने छात्रों को परीक्षा में अच्छे परिणाम लाने के लिए किए गए प्रयासों के बारे मे बताया. वहीं छात्रों ने भी प्रधानमंत्री के बताए गए सुझावों का जीवन में अनुसरण करने का संकल्प लिया.
बता दें कि हर साल वार्षिक परीक्षा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 'परीक्षा पे चर्चा' कार्यक्रम के तहत देश के हजारों बच्चों से चर्चा करते हैं. इस दौरान बच्चों को परीक्षा समय में तनाव से दूर रखने के टिप्स दिए जाते हैं.