आगर। सोमवार को बड़ौद रोड स्थित एक निजी अस्पताल में अपनी बहन के साथ आए 10 वर्षीय बच्चे के अचानक लापता हो जाने का मामला सामने आया है. बच्चे के गायब होने की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चे को शहर से ही सकुशल ढूंढ निकाला है.
जानकारी के अनुसार, भारत नाम का बच्चा अपनी बहन भावना के साथ अस्पताल आया था. उसकी बहन के पास इलाज कराने के रुपए नहीं थे, इसलिए भारत अपने साथ लाया 25 किलो गेहूं बेचने के लिए चला गया. वहीं जब काफी देर तक वो नहीं लौटा, तो उसकी बहन घबरा गई और हर जगह उसकी तलाश करने लगी. भावना बडौद रोड चौराहे पर रोने लगी, जिसे देख मौके पर भीड़ जमा हो गई. लोगों ने 10 साल के बच्चे के इस तरह से गायब होने की सूचना तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी अजित तिवारी को दी थी.
थाना प्रभारी के साथ ही एसडीओपी एसआर पाटीदार और पुलिस दल ने मोर्चा संभालते हुए बच्चे की तलाश के लिए सघन जांच अभियान चलाया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने बच्चे को शहर के एक स्थान पर अकेला पाया था. बच्चे को पुलिस थाने ले आई, जहां उससे पूछताछ कर उसे परिजनों के साथ घर के लिए रवाना किया गया. कोतवाली थाना प्रभारी अजित तिवारी ने बताया कि बच्चे को सकुशल ढूंढ निकाला गया है.