आगर मालवा। पिछले एक सप्ताह से जारी शीतलहर के चलते तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है, ऐसे में ठंड काफी बढ़ गई है. वही ठंड से बचाव के लिए लोग शाम होते ही अपने घरों के दुबक जाते है, लेकिन पशुओ के सामने ठंड से बचने का संकट खड़ा हो जाता है. इस स्थिति में पशुओ को ठंड से बचाने के लिए शहर के सामाजिक कार्यकर्ता आगे आये है. शहर में जहां-जहां गाय व अन्य पशु बैठे नजर आते है सामाजिक कार्यकर्ता वहां पर पंहुचकर उन्हें ठंड से बचाने के लिए अलाव की व्यवस्था करते हुए दिखाई देते है. साथ ही कई जगह गायो को गुड़ का काढ़ा भी पिलाया जा रहा है.
छावनी झंडा चौक पर की चारे की व्यवस्था
बता दें, कि शहर में बड़ी संख्या में आवारा गाये भटकती दिखाई देती है. खाने की आस में सबसे ज्यादा गाये छावनी क्षेत्र में विभिन्न गलियों में पंहुचती है. वही रात के समय ये गाये झंडा चौक पर एकत्रित हो जाती है ऐसे में इन गायो के लिए भी सामाजिक कार्यकर्ता प्रतिदिन खाने के रूप में हरे चारे की व्यवस्था करते है.