आगर मालवा। जैसे-जैसे चुनाव प्रचार खत्म होने की घड़ी नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे चुनावी सभाओं में बड़े नेताओं के आपत्तिजनक बयान सामने आ रहे हैं, तो कहीं नेताओं की जुबान फिसल रही है. जहां आगर जिले में एक सभा के दौरान भाजपा सांसद महेंद्र सोलंकी ने एक सभा के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को 25 हजार वोटों से जिताने की बात कह दी.
पढ़ेंः डकैतों जैसी BJP की कार्यप्रणाली, कर रही प्रशासनिक अधिकारों का दुरुपयोग- पूर्व मंत्री
आगर में बस स्टैंड पर भाजपा प्रत्याशी मनोज ऊंटवाल के समर्थन में आयोजित सभा में सांसद महेंद्र सोलंकी ने शुरुआत में कांग्रेस प्रत्याशी विपिन वानखेड़े को जमकर आड़े हाथों लिया. लेकिन भाषण देते-देते उत्तेजना में सोलंकी ने कहा कि किसानों, आमजनों को परेशान करने वाले विपिन वानखेड़े को 25 हजार वोटों से जिताकर इंदौर भेजना है.
पढ़ेंः फिल्म अभिनेता राजपाल यादव और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर से ETV भारत की खास बातचीत
महेंद्र सोलंकी जब भाषण दे रहे थे, तब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंच पर ही बैठे थे. सोलंकी ने जब वानखेड़े को जिताने वाली बात कही तो मंच पर मौजूद सीएम सहित अन्य नेता अवाक रह गए. सोलंकी जैसे ही अपना भाषण समाप्त करके गए, उसके बाद सीएम ने अपनी गलती सुधारने उन्हें दोबारा माइक पर भेजा. तब सांसद सोलंकी ने कहा कि विपिन वानखेड़े को 25 हजार नहीं 27 हजार वोटों से हराकर इंदौर भेजेंगे.