आगर मालवा। नागरिकता संशोधन कानून को प्रदेश में लागू करने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कमलनाथ सरकार के खिलाफ विरोध कर कलेक्टर कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान बीजेपी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम पर कलेक्टर संजय कुमार को ज्ञापन सौंपा. इसमें कानून को लागू करने की मांग की गई.
केंद्र सरकार ने दोनों सदनों में इस बिल को पास कर दिया है, लेकिन कांग्रेस सरकार इस कानून को लागू नहीं करने दे रही है. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता छावनी नाके से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंचे, जहां रैली निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
जिला अध्यक्ष दिलीप सकलेचा ने बताया कि जब दोनों सदनों में बिल पारित होने के बाद प्रदेश में लागू करना चाहिए. राज्यपाल लालजी टंडन को ज्ञापन सौंप कर कानून को लागू करने की मांग की जा रही है.